ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले अधिकारियों को पूरा देश दे रहा श्रद्धांजलि

कश्मीर के एक स्कूल की छात्राओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत कुल 11 लोगों की जान चली गई. इस घटना के होने के बाद वायुसेना ने जांच का आदेश दिया है.

हेलिकॉप्टर दुर्घटना होने के बाद पूरे देश में गम का माहौल बना हुआ है और देश के कोने-कोने से लोग श्रृद्धांजलि दे रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को जनरल बिपिन रावत और अन्य अधिकारियों को कुन्नूर के मद्रास रेजीमेंट परेड ग्राउंड में अंतिम श्रृद्धांजलि दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल की छात्राओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 11 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी.

अमरोहा के एक कलाकार जोयाब खान ने दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को 8 फीट चारकोल चित्र बनाते हुए श्रद्धांजलि दी.

कश्मीर के एक स्कूल की छात्राओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी

कलाकार जोयाब खान

(फोटो- ट्विटर)

0

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर संसद को जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शवों को गुरुवार को दिल्ली ले जाया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं की जांच चल रही है.

पीड़ितों के पार्थिव शरीर को गुरुवार को एक पुष्पांजलि समारोह के लिए मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया गया, जिसमें राज्य के सैन्य कर्मियों और बड़े अधिकारियों ने भाग लिया.

इस बीच, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने आज सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×