Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019“सुरक्षा को लेकर परेशान, नहीं छोड़ा शहर”- Zomato विवाद पर हितेशा

“सुरक्षा को लेकर परेशान, नहीं छोड़ा शहर”- Zomato विवाद पर हितेशा

हितेशा चंद्राणी ने 10 मार्च को आरोप लगाया था कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

बेंगलुरु जोमैटो विवाद में हितेशा चंद्राणी ने बयान जारी किया है. बेंगलुरू में जोमैटो डिलीवरी बॉय पर हमला करने का आरोप लगाने वालीं हितेशा ने कहा कि उन्हें हैरेस किया और धमकाया जा रहा है. बयान में हितेशा ने कहा कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. साथ ही हितेशा ने मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की.

बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ब्यूटी इंफ्लूएंसर हितेशा चंद्राणी ने 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था.

हितेशा कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं और वो अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं.

अपने बयान में हितेशा ने कहा, “घटना के बाद से, मुझे हैरेस किया जा रहा है, मेरी जिंदगी को खतरा है. मैं इसलिए चुप थी क्योंकि मैं जो भी बोलूंगी उसका गलत मतलब निकाला जाएगा. मेरे पास सपोर्ट के लिए कोई पीआर एजेंसी नहीं है. मुझे अपनी नाक के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा, क्योंकि वो फ्रैक्चर हो गई थी.”

हितेशा ने आगे कहा कि उन्हें धमकियों भरी कई कॉल्स आ रही हैं. उन्होंने कहा,

“उन्होंने मुझे, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. मुझे ऑनलाइन सभी प्लेटफॉर्म पर हैरेस किया जा रहा है, चाहे ईमेल हो, WhatsApp, यूट्यूब या इंस्टाग्राम.”

हितेशा चंद्राणी ने बयान में आगे कहा कि ऑनलाइन कहा जा रहा है कि उन्होंने फ्री खाने की मांग की, लेकिन असल में जोमैटो ने उनसे पैसे नहीं चार्ज करने को कहा था क्योंकि खाना लेट डिलीवर हुआ था. हितेशा ने ‘सेलिब्रिटीज’ के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ सितारों ने घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया जिनसे वो काफी आहत हुई हैं.

बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिलीवरी बॉय को समर्थन दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हितेशा ने नहीं छोड़ा बेंगलुरु

हितेशा ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिये उनपर शिकायत वापस लेने का काफी दबाव बनाया गया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने बेंगलुरु नहीं छोड़ा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने डर में कुछ समय के लिए बेंगलुरु छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, “मैं न्यायपालिका में विश्वास रखती हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं और बेंगलुरु नहीं छोड़ा है. बेंगलुरु मेरे लिए घर है.”

उन्होंने आखिर में कहा कि वो किसी भी चीज के लिए अपनी जिंदगी और प्रतिष्ठा को जोखिम में नहीं डालेंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रायल पूरा होने तक कोई भी राय व्यक्त न करें.

कामराज को मिला कन्नड़ संगठन का समर्थन

हितेशा का वीडियो वायरल होने के बाद कामराज ने हितेशा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अंगूठी से खुद की नाक पर चोट लगा ली थी. कामराज ने 16 मार्च को हितेशा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.

डिलीवरी बॉय कामराज का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया.कन्नड़ रक्षना वेदिके (KRV) भी अब कामराज के समर्थन में आया है.

(Published in an arrangement with The News Minute.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT