Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होली के रंगों में डूबा देश, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

होली के रंगों में डूबा देश, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति कोविंद ने भी देश वासियों को आपसी सौहार्द का संदेश दिया. राहुल गांधी अपनी नानी के साथ मनाएंगे होली.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रंगों में रंगने वाला पर्व होली आज पूरे देश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है.
i
रंगों में रंगने वाला पर्व होली आज पूरे देश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है.
(फोटो: iStock)

advertisement

रंगों में रंगने वाला पर्व होली आज पूरे देश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. कृष्ण नगरी मथुरा, वृंदावन, वाराणसी समेत देश होली के रंग मे रंगीन है. हर जगह होली की धूम है. बच्चे हों या बुजुर्ग सभी रंग में मगन हैं. ऐसे में एक दूसरे को होली की शुभकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी मौके पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को होली की शुभकामनाएं दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए

पीएम के साथ साथ राष्ट्रपति कोविंद ने भी देश वासियों को आपसी सौहार्द का संदेश दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा,

होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है. मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए.

नानी के संग होली मनाएंगे राहुल

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देश को होली की शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी फिलहाल अपनी 93 साल की नानी से मिलने इटली गए हैं. राहुल इस होली पर अपनी नानी पाउलो मायनो को सरप्राइज देंगे.

राहुल ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,

मेरी नानी 93 साल की हैं. वह बेहद दयालु हैं. होली के इस मौके पर मैं उन्हें सरप्राइज देने जा रहा हूं. मैं उन्हें गले लगाने का इंतजार नहीं कर सकता.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आप सभी को होली की शुभकामनाएं.

होली के रंगों में सराबोर नेता

वहीं होली के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सबको होली की शुभकामनाएं दी. शाहनवाज हुसैन ने लिखा है, “होली के विभिन्न रंग हमारी विविध और बहु सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करते हैं. इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों से सम्मानित तरीके से होली मनाने और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की अपील करती हूं.”

जहां राम मंदिर विवाद पर नेता अलग अलग तरह का बयान दे रहे हैं, वहीं होली के इस मौके पर अयोध्या ने अनोखी मिसाल पेश की है. यहां बाबरी मस्जिद के पक्षकार और रामजन्मभूमि के पुजारी ने साथ में होली खेली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSF से लेकर ITBP के जवानों ने मनाई होली

त्रिपूरा के अगरतला में बीएसएफ जवानों ने भी होली मनाई. वहीं लुधियाना में ITBP के जवानों ने भी एक दूसरे के साथ रंग लगाकर होली मनाई.

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

होलिका दहन से शुरू हुआ रंगों का खेल

गुरुवार रात होलिका दहन के साथ रंगों के पारंपरिक पर्व होली उत्सव की शुरुआत हो गई. होलिका की पूजा के साथ रंग-गुलाल से होली खेलने का सिलसिला आरंभ हो गया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को होली के शुभ अवसर पर बधाई दी है और देश में मैत्री एवं सौहार्द की भावना मजबूत होने की कामना की है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Mar 2018,08:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT