ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ‘होली राजधानी’ में आप बुरा तो मान ही नहीं सकते!

ब्रज की ये होली है सबसे जुदा, राधा कृष्ण की नगरी में महीना भर पहले ही शुरु होता है उत्सव

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंकर: आदित्य कौशल

कैमरामैन: अभय शर्मा, अभिषेक रंजन, त्रिदीप मंडल

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

प्रोड्यूसर्स: अभिषेक रंजन, त्रिदीप मंडल

‘राधे राधे’!

आप अगर भारत के ब्रज इलाके में हैं तो एक दूसरे को मिलने पर ऐसे ही बोलेंगे. भगवान कृष्ण यहां खेला करते थे. इस इलाके में वृंदावन, मथुरा, बरसाना और नंदगांव आते हैं. लेकिन यहां कोई कृष्ण-कृष्ण नहीं बोलता, सब राधे-राधे ही बोलते हैं.

ब्रज में राधा-कृष्ण के नाम के बिना तो होली भी तो नहीं होती. यहां सबसे ज्यादा मशहूर है लट्ठमार होली, जहां महिलाएं, पुरुषों को लाठी से मारती हैं और पुरुष एक ढाल से अपने आप को बचाते हैं.

कहा जाता है कि लगभग 5000 साल पहले भगवान कृष्ण ने राधा को छेड़ा था, तो उन्होंने एक लाठी से उन्हें मार दिया था, हालांकि उसके बाद उन्हें खुद बुरा लगा था.

होली से हफ्ता भर पहले ही बरसाना और नंदगांव में होली का उत्सव शुरू हो जाता है. पहले दिन बरसाना की महिलाएं, नंदगांव के पुरुषों को मारती हैं. दूसरे दिन नंदगांव की महिलाएं बरसाना के पुरुषों को मारती हैं.

ब्रज की ये होली है सबसे जुदा, राधा कृष्ण की नगरी में महीना भर पहले ही शुरु होता है उत्सव
भगवान कृष्ण के समय में ही लाठीमार होली महिलाओं को सशक्त करने का प्रतीक थी. कहा जाता है कि ढाल बलराम थे, जो लाठीमार होली में भगवान कृष्ण को बचाते थे.
डॉ. देवेंद्र गोस्वामी
ब्रज की ये होली है सबसे जुदा, राधा कृष्ण की नगरी में महीना भर पहले ही शुरु होता है उत्सव

कभी न खत्म होने वाला उत्सव

नंदगांव का नंदबाबा मंदिर, होली के दौरान उत्सव मनाने की अहम जगह बन जाता है. यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं, सभी के चेहरे अलग-अलग रंगो से रंगे होते हैं. सभी मिलकर यहां नाचते गाते हैं. होली का उत्सव बसंत पंचमी के ठीक बाद शुरू हो जाता है, जो असल होली से ठीक एक महीना पहले होती है. इसका उत्सव होली से एक हफ्ते पहले अपने चरम पर होता है.

ब्रज की ये होली है सबसे जुदा, राधा कृष्ण की नगरी में महीना भर पहले ही शुरु होता है उत्सव

बिना भांग के क्या होली!

‘भांग’ के बिना भी कोई होली है! भांग को आप किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे पियें, या पकवानों में मिलाकर खाएं. इसका नशा किसी एल्कोहोल से कहीं ज्यादा होता है.

ब्रज में ही होती है असली होली, ये होली की राजधानी भी है, जिसमें मजा भी है और परंपरा भी, जो चलती आ रही है और चलती जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×