कैमरा- शादाब मोइजी
वीडियो एडिटर- मो. इरशाद आलम और संदीप सुमन
कॉन्सेप्ट/प्रोड्यूसर- प्रबुद्ध जैन
होली के मौके पर हुल्लड़ की भी पुरानी परंपरा है और उस हुल्लड़ में रंगों की बौछार के बीच काम की बात कह देने की भी. वो भी ‘बुरा न मानो होली है’ के माहौल के बीच. बीते कुछ महीनों में देश में घटी कुछ बड़ी घटनाओं पर क्विंट हिंदी ने की है कुछ ठिठोली. जिसमें छिपी है, हंसी की फुहार और व्यंग्य की बौछार.
नीरव-मेहुल दोऊ खड़े
नीरव-मेहुल दोऊ खड़े काके लागूं पायं
बलिहारी PNB आपने, बैंक दी डुबाय
बैंक दी डुबाय, अब काहे पछताए
चिट्ठी-चिट्ठी खेल लो, नीरव हाथ न आए
ये भी पढ़ें- कुमाऊं की होली: यहां रंगों के साथ रागों की होती है जुगलबंदी
थप्पड़-थप्पड़ बात चली है
थप्पड़-थप्पड़ बात चली है, पता चला है
दिल्ली में इक राज खुला है, राज खुला है
दो थप्पड़ की गूंज से नेताजी पहुंचे हैं जेल
इंसान का इंसान से अब कैसे होगा मेल
रहिमन धागा प्रिया का
अंखियन कजरा डार के, मंद-मंद मुस्काए
रहिमन धागा प्रिया का, ना खींचो हद हो जाए
चैनल, सोशल मीडिया, अखबार सब बौराए
वायरल-वायरल बोलि के बीमारी फैलाए
कहे कनैड्डा वाला मीडिया
सबको गले लगाना तुम्हरे कल्चर की है आदत
फिर ट्रूडो को गले लगाने में क्यों आई आफत
कहे कनैड्डा वाला मीडिया,होके जरा उदास
सबको चने खिलाते हमें ना डाली घास
कनपुर वाले कोठारी
लिखते-लिखते लव हो जाए
लव हो जाए भारी
कलम दिखा, कंगाल कर गए
कनपुर वाले कोठारी
’19 का रण होगा प्रचंड
मोदी-राहुल, राहुल-मोदी, सोचकर वोटर चकराए
इक-दूजे पर वार करें, दें घुड़की और दौड़ाएं
अब तो तय हो गया, 19 का रण होगा प्रचंड
जनता ताला खोलेगी, नेता जितना करें घमंड
बैट और बॉलीवुड
वो बैट घुमा के ले गया छोरी बॉलीवुड वाली
चैनल अब्दुल्ला बन गए, ज्यों शादी हो घर वाली
अब पहली होली आई, होगी कवरेज छप्परफाड़
टीवी पर ‘शर्मा’ कर दिखाना, हो न छेड़छाड़
चारा खाए बरस हुए
चारा खाए बरस हुए सोचा अब क्या ऐसा होगा
जब जेल पहुंच गए, तब सोचा अब कैसा-कैसा होगा
बेटन को भूत-प्रेत लग गए, पॉलिटिक्स घबराई
नीतीश-मोदी पर बरसा-बरसी, कछु काम न आई
ये भी पढ़ें- बिहार की जबरा ‘कुर्ताफाड़’ होली के बारे में क्या जानते हैं आप?
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)