Home News India तस्वीरें: कहीं लट्ठ, तो कहीं फूल... इस तरह मनाई जा रही है होली
तस्वीरें: कहीं लट्ठ, तो कहीं फूल... इस तरह मनाई जा रही है होली
देशभर से आई होली की तस्वीरों में होली के खुमार के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रभाव भी दिख रहा है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली खेलते लोग (24 मार्च 2021)
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. 28 मार्च को होलिका दहन के बाद आज रंग और गुलाल खेला जाएगा. वृंदावन, बरसाना और मथुरा की होली पूरे देश में मशहूर है. कई शहरों में एक हफ्ता पहले से ही होली का रंग चढ़ चुका है. देखिए कैसे शहरों में मनाई गई होली.
इस साल भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. इसे देखते हुए कई राज्यों में पाबंदी भी लगाई गई है और लोगों से सुरक्षित होली खेलने के लिए कहा है.
देशभर से आई होली की तस्वीरों में होली के खुमार के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रभाव भी दिख रहा है. जहां कई जगह लोगों ने मास्क पहन कर होली मनाई, तो वहीं कई जगह लोगों के चेहरों से मास्क गायब था.
वृंदावन के श्री प्रियकांत जू मंदिर में श्रद्धालुओं ने इस तरह मनाई होली (28 मार्च 2021)(फोटो: PTI)
वाराणसी में एक शख्स ने धारण की भगवान शिव का अवतार (24 मार्च 2021)(फोटो: PTI)
जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में कार्यक्रम के दौरान खेली गई फूलों की होली (26 मार्च 2021)(फोटो: PTI)
गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने खेला रंग-गुलाल (24 मार्च 2021)(फोटो: PTI)
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में लोगों ने खेली लट्ठमार होली (25 मार्च 2021) (फोटो: PTI)