advertisement
आज पूरा देश होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो होली सेलिब्रेशन को लेकर अपने बचपन की यादें शेयर कर रही हैं. वो बता रही हैं कि आखिर क्यों बचपन की होली को याद नहीं करना चाहती हैं. रानी चटर्जी के जरिए जानते हैं कि दूसरे भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस कैसे होली खेलते हैं?
सबसे पहले रानी चटर्जी के वीडियो की बात करते हैं, जिसमें वो कहती हैं कि मैं बचपन की होली को कभी भी याद नहीं करती हूं. क्योंकि बचपन में बहुत ही रफ होली खेली जाती थी. स्कूल या गली के बच्चे उन्हें कीचड़ में धकेल देते थे. उस वक्त सिल्वर कलर से काफी डरती थीं. वो आगे कहती हैं कि मैं होली को लेकर क्या ही कहें. बस मैं बचपन की होली को कभी याद ही नहीं करती हूं. बहुत ही अजीब लगता है. हंसी आती है.
रानी चटर्जी ने लोगों को सलाह दी कि होली को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कीजिए. पानी वेस्ट ना करें. खराब रंगों की बजाय गुलाल के साथ होली का मजा लें.
रवि किशन ने पानी में भीगते हुए होली का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो लाल रंग की कैप और व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, होली है.
अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ होली की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
होली के मौके पर सपना चौधरी और पवन सिंह के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पवन सिंह सपना चौधरी को गुलाल लगा रहे हैं.
होली से पहले कई भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस के होली सॉन्ग रिलीज होते हैं. इसमें अक्षरा सिंह, पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल और मनोज तिवारी जैसे नाम शामिल हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी होली सॉन्ग 'आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' होली के मौके पर धूम मचा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)