Home News India जैश पर हवाई हमले को लेकर क्या थी IAF की तैयारी, कहां से उड़े मिराज
जैश पर हवाई हमले को लेकर क्या थी IAF की तैयारी, कहां से उड़े मिराज
ऑपरेशन बालाकोट को लेकर ये थी IAF की तैयारी
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
एक्सरसाइज के दौरान बमबारी करता मिराज 2000
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीती 14 फरवरी को हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद ही इंडियन एयर फोर्स को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए थे. पुलवामा हमले के 20 दिन बाद मंगलवार तड़के इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया.
एयर फोर्स के इस ऑपरेशन में JeM के बड़ी संख्या में आतंकी, ट्रेनर, सीनियर कमांडर और जिहादियों के समूह को मार गिराया गया. इन्हें फिदायीन हमले के लिए ट्रेंड किया जा रहा था." एयर फोर्स की आतंकी ठिकानों पर हुई इस एयर स्ट्राइक की खूब चर्चा हो रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस ऑपरेशन को लेकर एयर फोर्स की क्या तैयारी थी?