advertisement
देश-दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना ने सबको हिला कर रख दिया है, चाहे बात जिंदगी की हो या रोजगार की कोरोना ने सब तहस-नहस कर दिया है. लेकिन अब इस महामारी से फौरी राहत की उम्मीद नजर आ रही है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ समीरन पांडा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि फरवरी के अंत तक महाराष्ट्र, दिल्ली, और पश्चिम बंगाल में Covid-19 की तीसरी लहर के कम होने की संभावना है.
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ चंद्रकांत लहरिया ने भी ICMR की बात पर मोहर लगाते हुए TOI को बताया कि आने वाले तीन-चार हफ्तों में देश भर में कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने की उम्मीद है.
लहरिया ने जानकारी दी कि "100 में से 90% ओमिक्रोन के मामले हावी हैं और डेल्टा सिर्फ 10% ही दिख रहा है, आए दिन कोरोना के मामलों में तेजी और कमी नजर आ रही है.
डॉ समीरन पांडा ने बताया कि महामारी विज्ञान बताता है कि महामारी अपने अंत की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा "अगर भविष्य में SARS-coV-2 की चिंता नए वैरिएंट के तौर पर नहीं आती तो हालात नियंत्रित हो सकते हैं ".
गौरतलब है कि गुरुवार की आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चला है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के विशेषज्ञों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि राज्यों के अधिकतर जिलों में भी कोरोना की चाल में कमी होनी शुरू हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)