ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 करोड़ रु की नकली कोरोना वैक्सीन पकड़ी गई, कई राज्यों में होती थी सप्लाई

लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ एसटीएफ ने किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में भारी मात्रा में कोरोना वायरस (COVID-19) की नकली वैक्सीन (Vaccine) और टेस्टिंग किट बरामद की गई है. इस नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट को बनाकर देश के अन्य राज्यों में सप्लाई करने की मंशा थी. जिसे छापेमारी कर आज बुधवार 02 जनवरी को यूपी एसटीएफ (UP ATF) की वाराणसी यूनिट ने नाकाम कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 करोड़ रुपए का माल पकड़ा गया

रिपोर्ट के अनुसार लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ एसटीएफ ने किया है. घटनास्थल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उनके पास से कोविशील्ड व जाइकोव-डी (zycov-d) की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन खाली वायल और स्वाब स्टिक बरामद की गई है. एसटीएफ के मुताबिक लगभग 4 करोड़ रुपए का माल पकड़ा गया है और अभी आगे जी पूछताछ जारी है.

शुरूआती जांच के अनुसार पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था, साथ ही वो इन्हें लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था.

(न्यूज इनपुट: चंदन पांडेय)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×