Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Airport: इंडिगो फ्लाइट को मिली बम की धमकी, इमरजेंसी दरवाजे से बाहर निकले यात्री

Delhi Airport: इंडिगो फ्लाइट को मिली बम की धमकी, इमरजेंसी दरवाजे से बाहर निकले यात्री

एक बयान में कहा कि विमान को हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार रिमोट बे में ले जाया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंडिगो के विमान को बम की धमकी मिली.</p></div>
i

इंडिगो के विमान को बम की धमकी मिली.

फोटोज: PTI

advertisement

वाराणसी जाने वाले इंडिगो के एक फ्लाइट को मंगलवार (28 मई) को दिल्ली हवाई अड्डे पर बम रखे होने की धमकी मिली लेकिन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. विमान '6E2211' दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब पांच बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन उड़ान से कुछ मिनट पहले रनवे पर रोक दिया गया.

आईजीआई (IGI) के एक प्रवक्ता ने बताया, ''सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे से बम होने की धमकी के बारे में फोन आया. विमान के शौचालय में कागज के एक टुकड़े पर 'बॉम्ब ब्लास्ट@30 मिनट' लिखा हुआ था और यह पायलट को मिला."

क्या हुआ?

एनडीटीवी के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि विमान को आगे की कार्रवाई के लिए आइसोलेशन बे पर ले जाया गया और क्विक रिस्पान्स टीम को तैनात किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

अधिकारी ने बताया कि, सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से उतारा गया और वे सुरक्षित हैं

दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 5 बजे उड़ान भरने वाला था.

फोटोज: PTI

इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया और कहा कि विमान को हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार रिमोट बे में ले जाया गया.

एयरलाइन्स ने कहा "फिलहाल विमान का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा."

सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से उतारा गया.

फोटोज: PTI

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली हवाईअड्डे के शौचालय में एयर इंडिया के एक विमान के शौचालय से एक टिशू पेपर मिला था जिस पर 'बम' शब्द लिखा था लेकिन वह झूट निकला.

पुलिस ने कहा था कि उन्हें 15 मई को वडोदरा के लिए रवाना होने वाले एयर इंडिया के एक विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर 'बम' शब्द लिखा था.

एक अधिकारी ने कहा, "सटेंडर्ड सिकयोरिटी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, निरीक्षण किया गया और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

दिल्ली के कई अस्पतालों और स्कूलों को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल से निशाना बनाया गया था, जिसमें उनके परिसरों में विस्फोटक होने का दावा किया गया था।. हालांकि, जांचकर्ताओं ने खतरों को झूठा बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT