दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के साथ-साथ कम से कम आठ अस्पतालों में रविवार, 12 मई 2024 को बम रखे होने की धमकी मिली है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम करीब 6.20 बजे फोन कॉल मिलने के बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल सहित शहर के अस्पतालों में भी टीमों को तैनात किया गया था, जिन्हें रविवार दोपहर ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी.
बुराड़ी अस्पताल के एमडी डॉ. आशीष गोयल को दोपहर करीब 3 बजे धमकी मिली. डॉ आशीष ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "ईमेल में कहा गया है कि अस्पताल में बम रखा गया है. मैंने इसे देखते ही पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."
डीसीपी नॉर्थ मनोज मीना ने अखबार को बताया, "उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है. बम निरोधक दल मौके पर मौजूद हैं. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है."
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस धमकी को लेकर एक बयान जारी कर इसे फर्जी बताया है. मंत्रालय ने बयान में कहा, "परेशान होने की जरूरत नहीं है. धमकी वाला ईमेल फर्जी है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जरूरी कदम उठा रही हैं."
बता दें इस महीने की शुरुआत में 150 से अधिक स्कूलों को ऐसे ही मेल मिले थे, जिनमें संस्थानों को 'उड़ाने' की धमकी दी गई थी. इस घटना से स्कूलों को खाली कराया गया और अभिभावकों में दहशत फैल गई, यहां तक कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं थी. काफी जांच के बाद पता चला था कि ये फर्जी धमकी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)