Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 EU संसद में CAA विरोधी प्रस्ताव: ओम बिड़ला ने लिखा समकक्ष को खत  

EU संसद में CAA विरोधी प्रस्ताव: ओम बिड़ला ने लिखा समकक्ष को खत  

ओम बिड़ला ने सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
ओम बिड़ला ने सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई
i
ओम बिड़ला ने सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ईयू विधायी निकाय के प्रमुख से सोमवार को खत लिखकर कहा कि किसी विधायिका द्वारा किसी अन्य विधायिका को लेकर फैसला सुनाना सही नहीं है और निहित स्वार्थ वाले लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या लिखा खत में

बिड़ला ने ईयू यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड मारिया सासोली को सोमवार को पत्र लिखा, ‘‘मैं यह बात समझता हूं कि भारतीय नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 को लेकर यूरोपीय संसद में ‘ज्वाइंट मोशन फॉर रेजोल्यूशन’ पेश किया गया है. इस कानून में हमारे निकट पड़ोसी देशों में धार्मिक अत्याचार का शिकार हुए लोगों को आसानी से नागरिकता देने का प्रावधान है.’’

बिड़ला ने लिखा, "संसदीय संघ के सदस्यों के रूप में, हमें साथी विधायिकाओं की संप्रभु प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए, खासकर लोकतंत्रों में. किसी विधायिका द्वारा किसी अन्य विधायिका को लेकर फैसला सुनाना अनुचित है और इस परिपाटी का निहित स्वार्थ वाले लोग दुरुपयोग कर सकते हैं."

बिड़ला ने अपने खत में कहा कि इस कानून का लक्ष्य किसी से नागरिकता छीनना नहीं है और इसे भारतीय संसद के दोनों सदनों में आवश्यक विचार-विमर्श के बाद पारित किया गया है.

'भारत के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं'

सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्तावित चर्चा और मतदान को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह ऐसे मामलों में विदेशी निकायों के हस्तक्षेप की प्रवृत्ति से चिंतित हैं जो पूरी तरह भारतीय संसद और सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशें पूरी तरह अवांछनीय हैं और उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के बयानों से बचा जाएगा.

इस मामले को लेकर बीजेपी ने ईयू संसद के सदस्यों की निष्पक्षता पर सवाल उठाया जबकि कांग्रेस ने भगवा दल पर नागरिकता मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का आरोप लगाया.

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन करने वाले ईयू संसद के सदस्यों की निष्पक्षता एवं निष्ठा पर सवाल खड़े किए और सवाल किया कि क्या उन्होंने पाकिस्तान में हिंदू एवं सिख अल्पसंख्यकों पर ‘‘अत्याचार’’ के खिलाफ कभी आवाज उठाई है.

इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि यूरोपीय संघ सीएए पर चर्चा कर रहा है. इस सरकार ने नागरिकता कानून का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत सरकार के समर्थन में फ्रांस

इस बीच, यूरोपीय संघ (ईयू) के संस्थापक सदस्य देशों में शामिल फ्रांस का मानना है कि नया नागरिकता कानून (सीएए) भारत का एक आतंरिक राजनीतिक विषय है. फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह कहा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीएए भारत का पूरी तरह से एक आंतरिक विषय है और इस कानून को संसद के दोनों सदनों में चर्चा के बाद लोकतांत्रिक तरीके से लाया गया है.

बता दें कि 751 सदस्यीय यूरोपीय संसद में करीब 600 सांसदों ने सीएए के खिलाफ छह प्रस्ताव पेश किए हैं जिनमें कहा गया है कि इस कानून का क्रियान्वयन भारतीय नागरिकता प्रणाली में खतरनाक बदलाव को प्रदर्शित करता है.
(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ EU संसद में प्रस्ताव, ‘बड़े संकट’ की जताई आशंका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2020,03:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT