advertisement
INDIA bloc meeting: 13 जनवरी को 28 विपक्षी दलों की INDIA ब्लॉक की वर्चुअल बैठक है. रिपोर्टों के अनुसार, ममता बनर्जी आज की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग और गठबंधन का संयोजक बनाए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है. चलिए जानते हैं इस बैठक की बड़ी बातें...
I.N.D.I.A ब्लॉक के नेता 13 जनवरी को सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के लिए जुड़े.
शीर्ष नेता इस बात पर विचार-विमर्श करेंगे कि गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए? विभिन्न दलों के नेता इन मतभेदों को दूर करने और गुट को और मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे.
वर्चुअल मीटिंग में नेता सीट-शेयरिंग को लेकर भी रणनीति भी बनाएंगे और यह तय करेंगे कि गठबंधन का संयोजक बनाया जाए या नहीं.
तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी वर्चुअल बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में अरविंद केजरीवाल हिस्सा ले सकते हैं.
12 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सीट-शेयरिंग को लेकर बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच "बहुत अच्छी केमिस्ट्री" है.
इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की. वहीं, सीट बंटवारे पर 8 जनवरी को हुई आखिरी बातचीत बेनतीजा रही थी.
पार्टी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ किसी भी बैठक में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी क्योंकि उसने पहले ही अपनी सबसे पुरानी पार्टी को अपना रुख बता दिया है.
इस सप्ताह, ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में INDIA ब्लॉक का हिस्सा बनी रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)