advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक आज यानी 31 मार्च को रामलीला मैदान में में इकट्ठा होंगे, जिसे 'लोकतंत्र बचाओ' रैली (Loktantra Bachao Rally) कहा जा रहा है. साथ ही इस रैली के जरिए विपक्ष मोदी (PM Modi) सरकार के शासनकाल का रिपोर्ट पेश करेगी. रैली का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें विपक्ष के कई प्रमुख चेहरे शामिल होंगे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली कुछ हिस्से में धारा 144 लागू है.
सभा में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव शामिल होंगे. रैली में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव शनिवार यानी 30 मार्च को दिल्ली पहुंचे.
शराब नीति मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को विपक्ष की ताकत और एकता दोनों के प्रदर्शन के तौर में देखा जा रहा है.
हलांकि, रैली को आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध के रूप में पेश किया है लेकिन कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि यह 'व्यक्ति-विशिष्ट' रैली नहीं है.
सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता और जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी भी मौजूद रहेंगी. हेमंत सोरेन को कथित भूमि खनन मामले में ईडी ने जनवरी में गिरफ्तार किया था.
रैली आयोजन के एक दिन पहले यानी 30 मार्च को दिल्ली पहुंची कल्पना सोरेन ने सुनीता से मुलाकात की. कल्पना ने बैठक के बाद कहा "मेरे पति हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. पूरा झारखंड सुनीता केजरीवाल के साथ खड़ा है. हमने एक-दूसरे का दर्द बांटा है. हम मिलकर केंद्र के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे."
दिल्ली पुलिस ने AAP को करीब 20,000 की भीड़ के साथ ही कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है. ग्राउंड की क्षमता करीब सवा लाख है.
HT के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ रैली निकालने की अनुमति दी है, जिसमें सेंट्रल दिल्ली में कोई मार्च, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली और कोई हथियार नहीं शामिल होना चाहिए.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लागू की है. इस मार्ग पर राजनीतिक दलों के दफ्तर हैं.
इस बीच, सत्तारूढ़ बीजेपी ने इंडिया ब्लॉक पर हमला करते हुए उसकी रैली को 'भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन' बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)