advertisement
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में रोजाना 60 हजार के लगभग नए मामले सामने आने लगे हैं. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31 लाख के पार हो चुके हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की तरफ से भारत में कोरोना मामलों को लेकर जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि कैसे भारत का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि फिलहाल वो लोग कोरोना महामारी को फैलाने का काम कर रहे हैं, जो गैर जिम्मेदार लोग हैं. इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी सरकार की तरफ से जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया कि देश के रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखा गया है. देश में फिलहाल 75 फीसदी रिकवरी रेट है. साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 लाख से ज्यादा हो चुकी है. आज की तारीख में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस के तीन गुना हो चुकी है. देश में कुल मामलों के 22 फीसदी लोग ही फिलहाल एक्टिव हैं.
स्कूलों को खोले जाने के सवाल पर मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, गृहमंत्रालय ने जो अनलॉक की गाइडलाइंस जारी की हैं, उनमें कहीं भी ये नहीं कहा गया है कि स्कूलों को खोला जा रहा है. ये सभी को ध्यान में रखना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हर गतिविधि को खोलने को लेकर एक एसओपी तैयार किया जाता है. ऐसे ही जब भी स्कूलों को खोला जाता है तो उसके लिए भी एक एसओपी जारी किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव से ये भी पूछा गया कि आखिर भारत रूस में बनने वाली वैक्सीन को लेकर क्या तैयारी कर रहा है और इसका कैसे प्रोडक्शन होगा. इस सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया कि लगातार दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. अभी कुछ शुरुआती जानकारी दी गई है, लेकिन कुछ दिनों बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया कि टेस्टिंग का रेट भी लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि 25 अगस्त तक पूरे देश में 3,68,25,520 टेस्ट किए जा चुके हैं. जहां एक तरफ टेस्ट की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव आने वाले लोगों का प्रतिशत गिर रहा है. अब प्रति मिलियन टेस्ट की बात करें तो ये 600 से ज्यादा हैं.
देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जब सवाल पूछा गया कि आखिर इस महामारी को कौन आगे लेकर जा रहा है और कौन कोरोना को लगातार फैला रहा है. इसके जवाब में आईसीएमआर की तरफ से कहा गया कि, जवान और बुजुर्ग नहीं बल्कि इसे वो लोग फैला रहे हैं जो गैर जिम्मेदार हैं. जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं वो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं वो इसके लिए जिम्मेदार हैं. देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें कोई चिंता नहीं है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो काफी सतर्क हैं. जिन्हें इसकी चिंता नहीं है वही लोग इस महामारी को आगे फैला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)