Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के लिए कोरोना के साथ जीना कितना मुमकिन? शुरुआती संकेत डरावने 

भारत के लिए कोरोना के साथ जीना कितना मुमकिन? शुरुआती संकेत डरावने 

थोड़ी सी छूट मिलते ही मचने लगी भगदड़, नियमो की उड़ी धज्जियां

मुकेश बौड़ाई
भारत
Updated:
थोड़ी सी छूट मिलते ही मचने लगी भगदड़, नियमो की उड़ी धज्जियां
i
थोड़ी सी छूट मिलते ही मचने लगी भगदड़, नियमो की उड़ी धज्जियां
(फोटो: PTI)

advertisement

लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कुछ दिन पहले कुछ ऐसी ही सलाह दी थी. लेकिन क्या वाकई में भारत के लोग कोरोना वायरस के साथ जीना सीख सकते हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि देशभर में ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी गईं.

लॉकडाउन में छूट की शुरुआत काफी खराब

देशभर में 24 मार्च को पहले लॉकडाउन का ऐलान हुआ था. जिसके बाद 14 अप्रैल को दूसरा लॉकडाउन और अब तीसरे लॉकडाउन का ऐला हो चुका है. लेकिन तीसरे लॉकडाउन के बाद कुछ इलाकों में कई तरह की छूट का ऐलान किया गया. स्टैंड अलोन दुकानें और सरकारी दफ्तरों को भी खोलने की इजाजत मिली. लगभग हर राज्य ने केंद्र के इस फैसले पर अमल किया और छूट का ऐलान कर दिया.

इस ऐलान के बाद लोगों ने वो कर दिखाया, जिसका अंदाजा शायद सरकारों को भी नहीं था. सबसे पहले बात करते हैं शराब की दुकानें खोलने वाले फैसले की. दिल्ली समेत कई राज्यों ने ऐलान किया कि इस छूट में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी. लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ा पालन जरूरी है.

लेकिन सोमवार 4 मई को सूरज बाद में निकला, उससे पहले लोग घरों से निकल पड़े. शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं. दिल्ली में तो कई जगह पर सैकड़ों लोग एक साथ खड़े दिखे, ऐसा लग रहा था कि लोग कोरोना की फिक्र को नशे में उड़ाने चले हैं.

देशभर के कई राज्यों से लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें सामने आईं. जिसके बाद वही सीएम केजरीवाल इलाके को सील कर देने की चेतावनी देते हुए नजर आए, जो कोरोना के साथ जीने और दिल्ली को खोलने की बात कर रहे थे.

दिल्ली में शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे लोग(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले ही दिन ट्रैफिक जाम

शराब की दुकानों के अलावा दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों और प्राइवेट ऑफिस के कुछ कर्मचारियों को जाने की इजाजत मिली. जबकि इससे पहले लॉकडाउन में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. सिर्फ आवश्यक सेवाएं दे रहे लोग ही घरों से निकल सकते थे. ऐसे में दिल्ली के हजारों लोग छूट मिलते ही सड़कों पर गाड़ियां लेकर उतर गए. दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा.

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार को ट्रैफिक का हाल कुछ ऐसा रहा(फोटो:PTI)
छूट मिलते ही मची भगदड़ का नतीजा ये हुआ कि कई राज्यों में इसे वापस ले लिया गया. तेलंगाना ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया, वहीं बीएमसी ने मुंबई में दी गई छूट वापस लेने का आदेश जारी कर दिया. गाजियाबाद के डीएम ने भी पूरे जिले में लॉकडाउन के नियमों को 31 मई तक बढ़ाने की बात कही. 

इस सबका एक बड़ा कारण ये भी है कि भारत की आधारभूत संरचना ऐसी है ही नहीं. सरकार भी जानती है कि यहां लोग 3-4 महीने तक बिना कमाए नहीं रह सकते हैं. इसीलिए छूट देने के अलावा विकल्प नहीं है. वहीं दूसरी तरफ लोगों मे नियमों का पालन करने वाली आदत कभी नहीं रही. जिसके लिए कहीं न कहीं सिस्टम भी जिम्मेदार है, क्योंकि भारत में कड़े कानून तो बनते हैं, लेकिन पुलिसिंग में उनकी हवा निकलती नजर आती है. इसीलिए इसका दोष सिर्फ लोगों को देना भी ठीक नहीं होगा.

दूसरी तरफ भारत का ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम इतना लचर है कि भीड़ कम करने के लिए सैकड़ों नई ट्रेन और बसें चलानी होंगी. क्योंकि अगर कोरोना के साथ जीने की बात हो रही है तो उसके लिए खचाखच भरे मेट्रो या रेल के डिब्बे नहीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग वाला ट्रांसपोर्ट चाहिए.

कहीं मजबूरी तो कहीं सीनाजोरी

ऐसा नहीं है कि सभी लोग लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास सुविधाएं नहीं हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान ऐसे लोग बाहर काम के लिए या फिर अपने परिवार के खाने के लिए निकल रहे हैं. हर किसी के पास अपनी गाड़ी नहीं है तो उसे पैदल ही सड़कों पर निकलना पड़ रहा है.

वहीं झुग्गियों और क्लस्टर में लोग चाहते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यहां एक साथ छोटी सी जगह में हजारों लोग रहते हैं और ऐसे इलाकों की देश में कमी नहीं है. मुंबई का धारावी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

लेकिन कुछ लोगों को नियम तोड़ने की आदत सी होती है. उनके लिए छूट का मतलब है आजादी, जो उनका मन करता है वो करने की आजादी. फिर चाहे वो शराब की दुकानों के आगे झुंड बनाकर टूट पड़ने की आदत हो या फिर किसी भी जगह पर भीड़ जमा करना हो... लॉकडाउन में छूट के बाद ऐसे कई मामले देखने को मिले.

सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के अन्य राज्यों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाली खबरें सामने आईं. फिर चाहे वो महाराष्ट्र का मुंबई हो या फिर पश्चिम बंगाल... हर जगह यही हाल दिखा.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तो कंटेनमेंट जोन में ही सैकड़ों लोग गलियों में टहलते नजर आए. इतना ही नहीं सब्जी खरीदने वाले सैकड़ों लोग एक साथ मार्केट पहुंच गए. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जगह सोशल क्राउड ने ले ली.

ये सब देखकर यही लगता है कि भले ही अब अर्थव्यवस्था को खोलने की बात हो या फिर कोरोना वायरस के साथ ही जीने की आदत डालने वाली सलाह, दोनों ही तभी मुमकिन हैं जब लोग और सरकार सावधानी से कदम उठाएं. क्योंकि देश "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" वाले हालात में खड़ा है. अगर दी गई छूट में ऐसी ही भगदड़ रही और नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं तो कोरोना बाकी देशों की तरह अपना असली कहर भारत में भी दिखा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 May 2020,09:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT