advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में खेला गया भारत (India)-पाकिस्तान (Pakistan) का मैच तो खत्म हो गया लेकिन, उसके साइड इफेक्ट्स अभी तक दिख रहे हैं. भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद खुशी मनाने वाले कई लोगों पर कार्रवाई हुई है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaypur) में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाली टीचर नफीसा अटारी (Nafisa attari) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश में भी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में 7 लोगों पर केस दर्ज किये गये हैं.
उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर नफीसा अटारी ने व्हॉट्सएप पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाते हुए स्टेटस लगाया था. जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भड़क गए और स्कूल ने उन्हें निष्कासित कर दिया. इसके बाद बजरंग दल ने महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. अब जयपुर पुलिस ने महिला टीचर नफीसा अटारी को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यूपी पुलिस ने 24 अक्टूबर को हुए टी20 क्रिकेट विश्व कप मैच में कथित तौर पर पाक समर्थक नारे लगाने या भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में 5 जिलों में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
आगरा के जगदीशपुरा थाना में पड़ने वाले आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक मामला प्रकाश में आया था. इसमें भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के जीतने पर कुछ मैसेज वॉट्सऐप पर लिखे गए थे, जो देश के विरुद्ध थे. इस मामले में एक तहरीर दी गई थी, जिसके बाद अब तीन छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों छात्र कश्मीर के बताए जा रहे हैं.
24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने के आरोप में पंजाब में जम्मू-कश्मीर के कई छात्रों की पिटाई की खबर सामने आई थी. साथ ही श्रीनगर के 2 कॉलेजों के छात्रों के खिलाफ भी पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)