ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak:खेल में हार-जीत होती है,लेकिन पाकिस्तान से 10 विकेट की हार ज्यादती है

T-20 World Cup: 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बिना विकेट खोए ही जीत दर्ज कर ली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को थाम दिया है. दुबई में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से भारत के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी.

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 68 और मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब रही भारत की शुरुआत

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान का फैसला तब सही साबित हुआ, जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना स्कोर किए ही आउट हो गए. तब भारत का स्कोर मात्र एक रन था. के एल राहुल भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और तीन रन बनाकर शाहीन अफरीदी का दूसरा शिकार बन गए. सूर्यकुमार यादव भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और केवल 11 रन ही बना सके.

इसके बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ा सके. ऋषभ पंत ने 39 और विराट कोहली ने 57 रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 और हसन अली ने 2 विकेल लिए. वहीं एक सफलता शादाब खान को मिली.

पूरी तरह नाकामयाब रही भारतीय गेंदबाजी

152 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों के सामने भारतीय पेसर पूरी तरह नाकामयाब रहे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिला दी.

पढ़ें ये भी: India vs Pak:नस्लवाद विरोधी मुहिम को टीम इंडिया का समर्थन,घुटनों पर बैठे खिलाड़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×