Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेपाल में 56 स्कूल बनाएगा भारत, तनातनी के बाद रिश्तों में सुधार

नेपाल में 56 स्कूल बनाएगा भारत, तनातनी के बाद रिश्तों में सुधार

सीमा विवाद को लेकर कई हफ्तों तक चला था तनातनी का माहौल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है
i
भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है
(फोटो:ANI)

advertisement

भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इंडियन मिशन इन नेपाल के तहत भारत नेपाल के 7 जिलों में स्कूल बनाने जा रहा है. दरअसल इन स्कूलों का पु्र्ननिर्माण किया जाएगा. बताया गया है कि भारत नेपाल में कुल 56 हायर सेकेंडरी स्कूलों का कायाकल्प करने जा रहा है. इसके लिए एक एग्रीमेंट भी साइन किया गया है.

भारत और नेपाल के बीच अच्छे रिश्तों की खबर काफी दिनों बाद सामने आई है. इससे पहले सिर्फ लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं.

पिछले करीब एक महीने से भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख दर्रे पर बनाई गई सड़क को लेकर विवाद चल रहा था, नेपाल की तरफ से इसके बाद कई ऐसे बयान और कार्रवाई हुई, जिससे ये तनाव और बढ़ता चला गया.

ऐसे शुरू हुआ असली विवाद

असली विवाद तब हुआ जब नेपाल की संसद से एक नक्शा पास होने की खबर सामने आई. बताया गया कि नेपाल ने अपना एक नया नक्शा बनाया है, जिसमें भारतीय इलाके को भी नेपाल में दिखाया गया है. इसमें लिपुलेख दर्रा वाला हिस्सा भी शामिल था. नेपाल की इस हरकत को लेकर भारत सरकार ने भी तुरंत जवाब दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा,

“नेपाल ने अपने संशोधित आधिकारिक नक्शे में भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्से शामिल किए हैं. ये एकतरफा कदम है और ऐतिहासिक तथ्य के आधार पर नहीं है. साथ ही ये द्विपक्षीय समझ के भी उलट है. ऐसे कृत्रिम विस्तार को भारत मंजूर नहीं कर सकता.”

इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी शुरू कर दी थी. फिर चाहे वो भारतीय आर्मी के चीफ नरवणे के बयान को लेकर नेपाल का जवाब हो या फिर कोरोना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाली बात हो, नेपाल ने हर मोर्चे पर भारत को घेरने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नक्शे पर पीछे हटा था नेपाल

हालांकि इस विवाद को लेकर अच्छी खबर तब आई जब बताया गया कि विवादित नक्शे को लेकर नेपाल पीछे हट गया है. दरअसल नेपाल की संसद में 27 मई को इस नक्शे पर संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा जाना था. लेकिन ऐन मौके पर इसे वापस ले लिया गया. इस पूरे प्रस्ताव को ही संसद की कार्यसूची से हटा दिया गया. जिसके बाद भारत-नेपाल के रिश्तों में नरमी आना शुरू हुआ.

नेपाल के नक्शा वापस लेने वाली खबर के बाद भारत के खास मिशन के तहत नेपाल में स्कूलों का निर्माण होना भी दोनों देशों के लिए अच्छी खबर है. इस एग्रीमेंट से कहीं न कहीं पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा तनाव जरूर कम होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2020,03:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT