Home News India घरों को लौटते मजदूर, खुली दुकानें... इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
घरों को लौटते मजदूर, खुली दुकानें... इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
इस हफ्ते, तस्वीरों में भारत
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तीसरे लॉकडाउन से लेकर विशाखापत्तनम गैस लीक तक, क्विंट आपके लिए लाया है 4 मई से 8 मई की खबरों का पूरा लेखा-जोखा, कुछ तस्वीरों में.
विजयवाड़ा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करती पुलिस(फोटो: PTI, 8 मई)
पटना में अपने घरों की ओर जाते मजदूर. स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है(फोटो: PTI, 8 मई)
नई दिल्ली में बारखंबा रोड पुलिस स्टेशन के बाहर कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता में वॉल पेंटिंग (फोटो: PTI, 7 मई)
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में लाइट हाउस के पास सुपरमून का खूबसूरत नजारा(फोटो: PTI, 7 मई)
विशाखापत्तनम में गैस लीक के अगले दिन अपने गांव लौटते लोग(फोटो: PTI, 7 मई)
स्पेशल ट्रेनों के जरिए अमेठी पहुंचे प्रवासी मजदूर(फोटो: PTI, 7 मई)
नई दिल्ली में लोधी रोड शमशान में रखी अस्थियां. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोग परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण देश के कई शमशानों में अस्थियां इकट्ठा हो गई हैं(फोटो: PTI, 7 मई)
बोध गया के महाबोधी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर प्रार्थना करते बौद्ध भिक्षु(फोटो: PTI, 7 मई)
गुरु अमर दास की जयंती पर रौशन हुआ अमृतसर का गोल्डन टेंपल(फोटो: PTI, 6 मई)
मुजफ्फरनगर में गन्नों की फसल काटते किसान (फोटो: PTI, 5 मई)