advertisement
देश में कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का असर देखने को मिल रहा है. बाड़मेर, जालोर, सिरोही सहित 8 जिलों से भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं असम में भी भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
गुजरात के बाद 'बिपरजॉय' ने राजास्थान में भी कहर बरपाया है. भारी बाड़मेर, सिरोही, जालोर, सहित कई जिलों से भारी बारिश हुई. सिरोही में सबसे ज्यादा 38 MM तो वहीं जालोर में 36 MM बारिश हुई. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बाड़मेर-सिरोही और जालोर में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाकों में पानी भर गया है.
असम में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में है. बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 38,000 लोग प्रभावित हुए हैं. लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, डारंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, होजई, नागांव, सोनितपुर, तिनसुकिया, उदलगुरी जिलों में 23 राजस्व मंडलों के अंतर्गत आने वाले 146 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि कछार, कामरूप (मेट्रो) और नलबाड़ी जिलों के शहरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
असम सरकार आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना (IAF), NDRF सहित सभी एजेंसियों के संपर्क में है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और तेलंगाना में गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.
वहीं यूपी के बलिया में पिछले तीन दिनों में 54 लोगों की मौत हुई है. बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि मृत्यु के कई अलग-अलग कारण है, इसमें लू लगने की संभावना भी है. बता दें कि बलिया में 15 जून को 23 लोगों की, 16 जून को 20 लोगों की और 17 जून को 11 लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, 19-22 जून के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत के कुछ और हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)