ADVERTISEMENTREMOVE AD

Biparjoy Cyclone: क्‍या होता है चक्रवात का लैंडफॉल, क्यों बनता है खतरे की घंटी ?

Biparjoy Cyclone:मौसम विज्ञानियों के अनुसार लैंडफॉल की वजह से भूस्खलन, हाई टाइड और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Biparjoy Cyclone: इन दिनों सबसे ज्यादा अगर किसी शब्द की चर्चा है तो वह है 'बिपरजॉय'. बिपरजॉय साइक्लोन या बिपरजॉय चक्रवात इसके साथ ही अब एक और शब्द की चर्चा है वह है 'लैंडफॉल.' आइए जानते हैं कि आखिर चक्रवात का लैंडफॉल होता क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लैंडफॉल का आसान सा मतलब होता है 'जमीन पर गिरना' यानी भयानक और तेज स्पीड से आ रहा तूफान जब समुद्र तल से टकराता है तो ये स्थिति ही लैंडफॉल कहलाती है. चक्रवात लैंडफॉल के दौरान, चक्रवात की आईवॉल, जो कि सबसे तेज हवाओं और बारिश का क्षेत्र है वह तट पर आ जाती है. इस समय तूफान बारिश और हवा के रूप में जमीन पर अपना रौद्र रूप दिखाने लगता है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार जब चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल होता है तो उस वक्त हवा की स्पीड 120 km/घंटा या उससे भी ज्यादा होती है. इसकी वजह से भूस्खलन, हाई टाइड और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. यह हवा इतनी ताकतवर होती है कि सामने पड़ने वाली किसी भी चीज को अपने साथ उड़ाकर ले जाती है. यह अपनी ताकत से मजबूत से मजबूत पेड़ भी उखाड़ देती है.

आपको बता दें कि साइक्लोन लैंडफॉल उस वक्त होता है, जब एक ट्रॉपिकल चक्रवात (tropical cyclone), जमीन के साथ संपर्क बनाता है. ट्रॉपिकल साइक्लोन क्षेत्र के आधार पर हरिकेन या टाइफून के रूप में भी जाना जाता है.

कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में तबाही मचाने वाला चक्रवात बिपारजॉय आज राजस्थान की ओर बढ़ गया है, जालोर और बाड़मेर जिलों के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई है. आईएमडी ने जालोर और बाड़मेर के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया है और क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक वर्षा हो सकती है.

चक्रवाती तूफान ने अपने लैंडफॉल के बाद तबाही के निशान छोड़े है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इसने 5,120 बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया और 4,600 गांवों को बिजली से वंचित कर दिया है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि किसी भी इंसान को इससे नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि 3,580 गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि 1,000 से अधिक गांवों में अभी भी बिजली नहीं है. लगभग 600 पेड़ उखड़ गए और तीन राज्य राजमार्गों पर यातायात की आवाजाही क्षतिग्रस्त होने और पेड़ों की कटाई के कारण ठप हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×