advertisement
Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों को राहत रहेगी. हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 से 26 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक,राष्ट्रीय राजधानी में 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली में कोहरा भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो 23 -25 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आने वाल दो दिनों में दिल्ली में हल्का कोहरा देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इसका असर 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक देखने को मिल सकता है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में इसका असर 23 से 25 जनवरी के दौरान पड़ने की संभावना है.
23 से 26 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली में 23 से 25 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है.
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें बिहार से दिल्ली आने वाली हैं. महाबोधी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कई फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)