advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. इस विमान ने एयरफोर्स के ग्वालियर बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन भिंड जिले से गुजरते समय बीहड़ों में इसकी आपात लैंडिंग करायी गई. हालांकि, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराई गई, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि सोमवार (29 मई) सुबह हेलीकॉप्टर ने ग्वालियर एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 10 बजे अचानक यह हेलीकॉप्टर भिंड जिले के नया गांव थाना इलाके के बीहड़ों में जखमोली गांव के पास इमरजेंसी लैंड कराया गया.
ANI के अनुसार, अपाचे हेलीकॉप्टर को सहायता प्रदान करने के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर को बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार, लैडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में वायुसेना के दो पायलट मौजूद थे. हेलीकॉप्टर की आपात लैडिंग से ग्रामीण दहशत में आ गये और कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तकनीकि खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लै़डिंग करायी गई है. राहत की बात यह है कि पायलट और क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)