advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के दौरान कर्नाटक (Karnataka) के चलगेरी गांव के 21 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen) की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन यूक्रेन (Ukraine) के खार्किव में एक सुपरमार्केट में खाना खरीदने के लिए लाइन में खड़े थे, जब रूसी गोलाबारी हुई. खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन 1 मार्च मंगलवार को खार्किव में गवर्नर हाउस के पास थे जब गोलाबारी शुरू हुई. हवाई हमले में उनकी मृत्यु हो गई.
न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी कंपनी के लिए खार्किव में भारतीय छात्रों के लिए एक कोर्डिनेटर डॉक्टर पूजा ने एक भारतीय पत्रकार को बताया कि, "नवीन का फोन एक यूक्रेनी महिला को मिला, जिसने नवीन के दोस्त को फोन किया और सूचित किया कि फोन के मालिक को मुर्दाघर भेज दिया गया है क्योंकि वह विस्फोट में मारा गया है."
खार्किव में अभी भी 4,000 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं, जहां मंगलवार को नए सिरे से रूसी हवाई हमले हुए. खार्किव के केंद्र में प्रशासनिक भवन आवासीय भवनों के साथ, रूसी गोलाबारी की चपेट में आया था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी नवीन के पिता शेखरगौड़ा से संपर्क किया और अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने नवीन के पिता से कहा, "यह एक त्रासदी है. हम विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम उनके शरीर को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. आपको बहादुर होने की जरूरत है."
नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई है. नवीन की मौत की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवीन के पिता से कुछ ही देर में बात करेंगे. नवीन की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत अन्य राजनेताओं ने दुःख और शोक प्रकट किया है.
(न्यूज इनपुट्स - द न्यूज़ मिनट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)