Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुझे सबने त्याग दिया-पीटर ने भी, जेल में परिवार से कोई मिलने नहीं आया- इंद्राणी

मुझे सबने त्याग दिया-पीटर ने भी, जेल में परिवार से कोई मिलने नहीं आया- इंद्राणी

Indrani Mukerjea ने जेल से निकलने के बाद पहले इंटरव्यू में मर्डर चार्ज, पीटर और बेटी के बारे में खुलकर बात की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sheena Bora Case: इंद्राणी मुखर्जी SC से बेल मिलने के बाद जेल से आईं बाहर</p></div>
i

Sheena Bora Case: इंद्राणी मुखर्जी SC से बेल मिलने के बाद जेल से आईं बाहर

फोटो- द क्विंट

advertisement

अपनी बेटी शीना बोरा (Sheena Bora Case) की हत्या के आरोप में जेल गईं इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने जमानत मिलने के बाद पहला इंटरव्यू दिया है. बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में इंद्राणी ने खुद को बेगुनाह बताया है. इंटरव्यू में उनकी वकील सना भी थीं जिन्होंने दावा किया कि अब तक मिले सारे सबूत इंद्राणी के पक्ष में जाते हैं. इस इंटरव्यू में इंद्राणी ने जेल में बिताए दिनों और अपनी मुसीबतों और आगे के प्लान के बारे में विस्तार से बात की है.

'जब पुलिस पकड़ने आई तो मुझे लगा कि मेरा अपहरण करने लोग आए हैं, क्यों वो सादी वर्दी में थे''
इंद्राणी मुखर्जी

गिरफ्तारी के बाद मुझे सबने त्याग दिया, पीटर ने भी

शीना बोरा हत्याकांड के सामने आने से लेकर आज तक सुर्खियों में रहीं आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि साढ़े छह साल जमीन पर सो रही थी, बाहर आकर बेड पर सोई तो अजीब लगा. उन्होंने कहा "जेल जाने के बाद कुछ महीनों में मैंने अपने माता-पिता को खो दिया. मैं पहले कुछ महीने जेल में इंतजार करती थी कि कोई मेरे परिवार से मिलने आए."

"मैं पीटर का इंतजार करती थी. मैंने ये जाना कि ज्यादातर मामलों में परिवार महिलाओं को त्याग देता है. लेकिन उसी केस में पुरुष आरोपी है तो उसे परिवार नहीं त्यागता. मुझे मेरे परिवार ने त्याग दिया था."
इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी ने आगे बताया कि "पीटर की गिरफ्तारी के बाद लोग उससे मिलने आते थे, लेकिन मुझसे मिलने कोई नहीं आता था. बाकी लोगों को छोड़िए लेकिन पीटर ने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया. मैंने पीटर से तलाक इसलिए मांगा क्योंकि हम आगे बढ़ जाना चाहते थे. कल को अगर पीटर को मेरी जरूरत होगी तो मैं उसकी मदद करूंगी. जेल जाने से पहले मेरा छोटा परिवार था, लेकिन जेल से निकली तो मेरा परिवार बड़ा हो गया. पुलिसवाले, जेल में रहने वाले कैदी, मेरे वकील ये सब मेरे परिवार हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैंने सबको माफ कर दिया है- इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी का कहना है कि अगर मुझे आगे बढ़ना है तो मुझे लोगों को माफ करके आगे बढ़ना होगा.

"मुझे कई लोगों ने चोट पहुंचाई, मुझे किसी ने अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया. सबने तय कर लिया कि मैं दोषी हूं, लेकिन मुझे आगे बढ़ना है तो मुझे लोगों को माफ करके आगे बढ़ना होगा. मीडिया ने मेरे बारे झूठी बातें चलाईं, जिनका कोई सबूत नहीं था"

दूसरी बेटी विधि के बारे में बोलीं इंद्राणी

इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि ने इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद एक किताब लिखी-डेविल्स डाउटर. इंद्राणी ने इसपर कहा कि-''मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी बेटी के कान भरे गए. किताब छपने से पहले मेरे पास अप्रूवल के पास भेजी गई थी, मेरे वकील चाहते थे कि किताब का नाम बदलना चाहिए लेकिन मैंने इजाजत दी. मीडिया ने मेरी बेटी को बहुत परेशान किया. इस इंटरव्यू को करने के पीछे एक कारण ये भी है कि मैं विधि से कुछ कहना चाहती हूं. मैं विधि से सीधे बात नहीं कर सकती, कोर्ट की रोक है, लेकिन मैं जानती हूं कि विधि को मेरी जरूरत है."

इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि गंगूबाई फिल्म देखकर जेल में घटी एक घटना याद आ गई. (जेल में एक मोबाइल चोर से मिली, उसने मुझसे कहा- तुम टीवी, मैं मोबाइल चोर)

जेल में क्या किया?

इंटरव्यू में इंद्राणी ने कहा-''मैंने जेल में चार्जशीट कई बार पढ़ी. मैंने कानून की कई किताबें पढ़ीं. दो किताबें लिख रही हूं. एक पूरी हो चुकी है जो जल्द ही आने वाली है.''

इंद्राणी बेगुनाह हैं- वकील सना

इंटरव्यू में इंद्राणी की वकील सना रईस खान ने कहा कि अब तक जो सबूत मिले हैं वो सारे इंद्राणी के पक्ष में हैं. जैसे कि कथित मर्डर की तारीख के पांच महीने बाद भी राहुल मुखर्जी शीना से फोन पर चैट कर रहा था. और ये फॉरेंसिक जांच से साबित हो चुकी है. शीना बोरा के शव को जिन चीजों के आधार पर पहचाना गया था, वो चीजें अब विवाद में हैं.

''शीना बोरा जिंदा है''

इंद्राणी ने क्यों दावा किया कि शीना बोरा जिंदा है? इस पर सना ने बताया कि-जेल में एक कैदी ने ये कहा, और इंद्राणी इसका सच जानना चाहती है इसलिए हमने सीबीआई और कोर्ट से गुहार लगाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT