Home News India Israel: PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़क पर उतरे 1 लाख लोग, देखें प्रदर्शन की तस्वीरें
Israel: PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़क पर उतरे 1 लाख लोग, देखें प्रदर्शन की तस्वीरें
Israel Protest Against PM Netanyahu: इजरायल में नीत सरकार की योजना का विरोध हो रहा है.
सुजीत कुमार
भारत
Published:
i
Israel: PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़क पर उतरे 1 लाख लोग
(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध कर रहे लोग सड़कों पर उतर आए हैं. मामला न्यायिक प्रणाली में बदलाव का है, प्रधानमंत्री नेतन्याहू नीत सरकार योजना का विरोध हो रहा है. वहीं विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों का कहना है कि न्यायिक प्रणाली में बदलाव से इजरायल के लोकतांत्रिक के बुनियादी सिद्धांतों को खतरे में डाल दिया है. इस प्रर्दशन में करीब लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे. आइए देखते हैं इजरायल में हुए विरोध प्रर्दशन की तस्वीरें.
इजरायल के लोग प्रधानमंत्री के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं.
(फोटो: ट्विटर)
इजराइल में न्यायिक प्रणाली में बदलाव का विरोध हो रहा है.
(फोटो: ट्विटर)
इजराइल के तेल अवीव में विरोध प्रर्दशन के दौरान एक बच्चा.
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इजराइली मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि इजरायल के शहर तेल अवीव में लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों ने नेतन्याहू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
(फोटो: ट्विटर)
तेल अवीव में पिछले हफ्ते भी न्यायिक प्रणाली में बदलाव की सरकारी योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था.
(फोटो: ट्विटर)
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिये थे. तख्तियों पर लिखा था, “हमारे बच्चे तानाशाही के साये में नहीं जिएंगे”.
(फोटो: ट्विटर)
वहीं विरोध के बावजूद भी नेतन्याहू ने न्यायिक प्रणाली में बदलाव की योजना पर आगे बढ़ने के इच्छुक दिख रहे हैं.