मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel में पिछले 3.5 साल में पांचवीं बार चुनाव, अबकी बार नेतन्याहू सरकार?

Israel में पिछले 3.5 साल में पांचवीं बार चुनाव, अबकी बार नेतन्याहू सरकार?

Israel election: Yair Lapid की सरकार के पतन और जून 2022 में संसद के विघटन के बाद फिर से चुनाव की स्थित बन गयी है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel में पिछले तीन साल में हो रहा पांचवी बार चुनाव, अबकी बार नेतन्याहू सरकार?</p></div>
i

Israel में पिछले तीन साल में हो रहा पांचवी बार चुनाव, अबकी बार नेतन्याहू सरकार?

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

इजरायल में राजनीतिक अस्थिरता कायम है और वहां एक बार फिर नई सरकार और प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए मंगलवार, 1 नवंबर को वोट (Israel election) डाले जा रहे हैं. साल 2019 के बाद से पांचवीं बार, इजरायल की जनता आम चुनावों में वोट डाल रही है- इस उम्मीद में कि पिछले साढ़े तीन सालों से देश को पंगु बनाने वाले राजनीतिक गतिरोध को तोड़ा जा सके. सवाल है कि क्या बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इस बार वापसी करेंगे या फिर स्पष्ट बहुमत और आम सहमति के अभाव में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता बनी रहेगी.

बेंजामिन नेतन्याहू को साल 2021 के बीच उस समय पीएम पद से हटने के लिए मजबूर किया गया था, जब यायर लैपिड (Yair Lapid ) ने लिबरल, दक्षिणपंथी और अरब पार्टियों के साथ एकजुट होकर एक बेमेल गठबंधन बनाकर सरकार बनाई थी.

हालांकि Yair Lapid की सरकार के पतन और जून 2022 में इजरायल की संसद के विघटन के बाद फिर से चुनाव की स्थित बन गयी है. लैपिड अब कार्यवाहक प्रधान मंत्री हैं और मौजूदा चुनाव में वे नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं.

Israel election: रुझान क्या बता रहे हैं?

भले ही इजरायल की जनता नए चुनावों से स्थिरता की उम्मीद कर रही है, लेकिन इसकी संभावना कम है कि कोई भी दल 120 सीटों वाली संसद में भारी बहुमत हासिल करने में सक्षम होगा. चुनाव पूर्व किये गए सर्वे में कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार, 28 अक्टूबर को सामने आये अंतिम प्री-पोल ने संकेत दिया कि बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में लौटने के अपने प्रयास में बहुमत के आंकड़े से सिर्फ एक सीट पीछे देख रहे हैं.

पिछले सप्ताह के आखिर में जारी किए गए इजरायल के मुख्य टीवी चैनलों के कई सर्वे ने संकेत दिया कि नेतन्याहू का गठबंधन - जिसमें अति-रूढ़िवादी यहूदी दल Shas और United Torah Judaism भी शामिल हैं - 120 सीटों में से 60 सीटें जीतेंगे.

सर्वे में नेतन्याहू विरोधी गठबंधन को 56 सीटें मिलने और अरब पार्टियों के नेतृत्व वाले हदाश-ताल गठबंधन (Hadash-Taal alliance) के चार सीट जीतने की भविष्यवाणी की गयी, जिसने गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

पिछले चार अनिर्णायक चुनावों की तरह ही, यह चुनाव भी इजरायल के सुरक्षा-कूटनीति के मुद्दों और फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष पर वोट के बजाय नेतन्याहू कमबैक करेंगे या नहीं - इस मुद्दे पर जनमत संग्रह जैसा दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT