advertisement
(चेतावनी: स्टोरी में सुसाइड के डिटेल हैं. अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं, जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)
कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) में थर्ड ईयर के छात्र बिप्लब मुखर्जी (बदला हुआ नाम) को आज भी हॉस्टल का अपना पहला दिन याद है.
क्विंट हिंदी से बातचीत में उसने बताया कि, "मेरे पहले ही दिन, मेरे एक रूम-मेट और एक सीनियर को मुझे 'इंट्रो' देने का प्रोसेस समझाने का काम दिया गया था."
बिप्लब मुखर्जी ने बताया कि अगर इंट्रो देते समय गलती से भी अंग्रेजी के शब्द का इस्तेमाल कर देते थे तो उसे सीनियर्स सजा देते थे. मुखर्जी ने बताया कि एक बार उसे सजा के तौर पर तीन मंजिला हॉस्टल की सीढ़ियों को दस बार चढ़ने-उतरने के लिए मजबूर किया था.
मुखर्जी ने कहा कि, "मेरी सांसें फूल रही थीं और बहुत मिन्नतें करने के बाद ही वे रुके. मुझसे यह भी कहा गया कि मुझे शाम छह बजे तक हॉस्टल में आ जाना होगा और 'मिलिट्री हेयर कट' लेना होगा. हफ्ते में एक बार मुझे सभी सीनियर्स के कमरों में पानी की बोतलें भरनी पड़ती थी. साथ ही मेरी क्लास की लड़कियों के बारे उन्हें जानकारी देनी होती थी.
मुखर्जी ने लगभग 4-5 महीने वहां रहने के बाद हॉस्टल छोड़ दिया. हालांकि उसने कभी रैगिंग की शिकायत नहीं की. मुखर्जी की तरह, कैंपस के कई छात्रों का आरोप है कि उनके सीनियर्स उनके साथ रैगिंग करते हैं, धमकातें हैं और प्रताड़ित करते हैं.
JU में पीजी (फाइनल ईयर) के छात्र सुभाजीत दत्ता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि एक बार उन्हें कैसे 2021 में सर्दियों की शुरुआत से पहले उनके हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया था.
दत्ता ने बताया कि, "मैंने 2019 में कैंपस में रहना शुरू किया जब मैं एक फ्रेशर के रूप में आया था. मेरे सीनियर्स ने मुझे खाना और शराब लाने जैसे छोटे-मोटे काम करने के लिए मजबूर किया. अगर मैं इनकार करता तो मुझे मारा जाता था. एक रात, सीनियर्स और पूर्व छात्रों के एक समूह ने मुझे मेरे कमरे से बाहर निकाल दिया.
JU में पीजी (फाइनल ईयर) की छात्रा अंकिता देबनाथ (बदला हुआ नाम) ने याद करते हुए बताया कि जब वह 2019 में फ्रेशर के रूप में आई थी तो उसने सीनियर्स को अपने कुछ बैचमेट्स को प्रताड़ित करते हुए देखा था.
अंकिता ने बताया कि लड़कों को फालतू चीजें करने को कहा जाता था ताकी उनका मजाक बने.
अंकिता ने बताया कि लड़कों को छोटे बाल रखने को कहा जाता था ताकी उनकी पहचान आसानी से हो सके.
जेयू से साल 2018 में पास आउट होने वाले पूर्व छात्र प्रशुन सुब्बा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे आदीवासी समुदाय से आते हैं और उन्हें इसके लिए ताने दिए जाते थे. उन्हें 'नीच' बुलाया जाता था. प्रशुन ने कहा कि, वे अपमानजनक, जातिवादी शब्दों का इस्तेमाल करते थे.
"पहले दिन से ही जब मैं हॉस्टल में आया मुझे सीनियर्स ने जाति को लेकर तंग किया. मैं सिक्किम के एक आदिवासी नेपाली समुदाय से हूं. लेकिन सीनियर्स ने मुझे गलत कहा, मुझसे कहा गया में नीचली जाति से हूं, सबसे अलग दिखता हूं.
यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों समेत कईयों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर रैगिंग रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है. जेयू टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रोफेसर पार्थ प्रतिम रॉय ने 17 वर्षीय छात्र की मौत की घटना के एक दिन बाद हॉस्टल का दौरा किया.
उन्होंने क्विंट हिंदी को बताया कि, "मैं हॉस्टल के निरीक्षण पर गया था और मैंने 7-8 फ्रेशर्स के एक जैसे बाल कटे हुए देखे. इससे साफ पता चल रहा था कि वे सभी रैगिंग के शिकार थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)