advertisement
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस निकालने के दौरान जमकर बवाल हुआ. दो समुदायों की तरफ से एक-दूसरे पर पत्थर और दूसरे हथियारों से हमला किया गया. पूरी हिंसा में पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आईं, 8 पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि एक नागरिक को भी चोटें आईं. दिल्ली पुलिस ने रविवार, 17 अप्रैल को सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हथियार और तलवार भी बरामद किये हैं.
यहां यह साफ नहीं है कि अंसार की किस बात को लेकर जुलूस में शामिल लोगों से बहसबाजी हुई. फिर बहसबाजी इतनी ज्यादा कैसे हुई कि दोनों ही तरफ से बाकी लोग इसमें शामिल हो गए और एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाने लगे.
पढ़ें यह भी: भोपाल: हनुमान जयंती जुलूस का स्वागत करने के लिए फूल लेकर खड़े सैकड़ों मुस्लिम
ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने अपने बयान में कहा है कि इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत भी कर दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
वहीं जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश के मुताबिक वे कॉन्सटेबल हरेंद्र के साथ मौक पर पहुंचे, जहां अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे. वहां काफी पथराव हो चुका था और पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही थी. मौके पर टूटी बोतलें, पत्थर और अन्य सामान फैला हुआ था, जिसकी पूरी फोटोग्राफी भी करवाई गई.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने बताया है कि 21 साल के मोहम्मद असलम को गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह सीडी पार्क के इलाके का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल भी उससे बरामद की गई है.
डीसीपी के मुताबिक, असलम पर 2020 में जहांगीरपुरी थाने में ही IPC की धारा 324/188/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में सारे एक ही समुदाय से हैं. इनके नाम हैं-
1) जाहिद
2) अंसार
3) शहजाद
4) मुखत्यार अली
5) मोहम्मद अली
6) आमिर
7) अख्सर
8) नूर आलम
9) जाकिर
10) अकरम
11) इम्तियाज
12) अबीर खान
13) मुहम्मद अली
पढ़ें ये भी: जहांगीरपुरी: हिंसा के बाद हुईं 14 गिरफ्तारियां, अब तक क्या-क्या हुआ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)