ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी: हिंसा के बाद हुईं 14 गिरफ्तारियां, अब तक क्या-क्या हुआ?

जहांगीरपुरी हिंसा में उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर गोली चलाने का आरोप था. पिस्टल भी बरामद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों में टकराव के बाद जमकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में कुल 9 लोग (8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक) भी घायल हुए थे.

आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा, "हमने मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच का आदेश दे दिया गया है." पुलिस ने 27 आर्म्स एक्ट के साथ IPC की धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.

अब तक इस हिंसा में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए लोगों में वह शख्स भी शामिल है, जिसके ऊपर गोली चलाने का आरोप लगा है. बाकी के आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

बता दें जहांगीरपुरी में यह हिंसा तब हुई, जब हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे हुई इस हिंसा में भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी और जमकर दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोली चलाने का आरोपी शख्स गिरफ्तार

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने बताया है कि 21 साल के मोहम्मद असलम को गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह सीडी पार्क के इलाके का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल भी उससे बरामद की गई है.

डीसीपी के मुताबिक, असलम पर 2020 में जहांगीरपुरी थाने में ही IPC की धारा 324/188/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इसके अलावा एक अंसार को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि अंसार पर पहले भी हमले के दो मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि जुआं और आर्म्स एक्ट में उसके ऊपर पांच मुकदमे पहले हो चुके हैं.

लेकिन अंसार की पत्नी का कहना है कि वो बेगुनाह हैं और खुद हिंदू मुहल्ले में रहते हैं, लेकिन कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ. शनिवार को वे खाना खा रहे थे, तभी खबर आई थी कि झगड़ा हो गया है, इसलिए वे वहां पहुंचे कि कोई मारपीट ना हो.

गिरफ्तार लोगों की सूची

बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में सारे एक ही समुदाय से हैं. इनके नाम हैं-

1) जाहिद

2) अंसार

3) शहजाद

4) मुखत्यार अली

5) मोहम्मद अली

6) आमिर

7) अख्सर

8) नूर आलम

9) मोहम्मद असलम

10) जाकिर

11) अकरम

12) इम्तियाज

13) अबीर खान

14) मुहम्मद अली

मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं, क्योंकि देश इसके बिना तरक्की नहीं कर सकता. केंद्र सरकार के पास राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है."

केजरीवाल ने आगे कहा कि एलजी अनिल बैजल ने उनसे कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

गृह मंत्री ने लिया संज्ञान

दिल्ली में पुलिस व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) से बातचीत की है.

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने भी इलाके का मुआयना किया है, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि "गृहमंत्री हर एक मिनट की जानकारी रख रहे हैं."

हिंसा के बाद जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. बता दें हिंसा के चलते नोएडा में भी पुलिस मुस्तैदी दिखा रही है.

दिल्ली BJP ने लगाया साजिश का आरोप

इस बीच दिल्ली के बीजेपी नेताओं ने शनिवार को हुई हिंसा में साजिश का आरोप लगाया है. पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि "जुलूस पर यह हमला" फौरी नहीं था, बल्कि "साजिशन" किया गया था. बीजेपी नेताओं ने हिंसा को लेकर "अवैध प्रवासियों" की भूमिका की भी जांच की मांग की.

पढ़ें ये भी: भारत में राम नवमी में हिंसा और संघ: समझिए एक सदी की क्रोनोलॉजी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×