ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली जहांगीरपुरी में हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से की बात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार की शाम जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थान से बात की।

एक शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रमुख ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी हिंसा प्रभावित इलाके की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए।

अधिकारी ने कहा, हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं।

घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×