advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीनियर जर्नलिस्ट शुजात बुखारी के हत्यारों की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं और एक पाकिस्तान से बताया जा रहा है.
पाकिस्तानी हमलावर का नाम जावीद जट है और उसके तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. वह इस साल फरवरी में श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलावरों के अलावा पुलिस ने एक ब्लॉगर की पहचान की है, जिसने शुजात बुखारी के खिलाफ कैंपेन शुरू किया था. पुलिस इसे श्रीनगर का एक आतंकी बता रही है, जो अभी पाकिस्तान में रह रहा है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस केस में खुलासा करने के लिए पुलिस बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
शुजात बुखारी की हत्या 14 जून को उनके श्रीनगर के प्रेस एनक्लेव के ऑफिस के बाहर हुई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और 3 लोगों की तस्वीरें जारी की थी. ये हमलावर बाइक से आए थे. इनमें से एक ने हेलमेट लगाया था और बाकी दो ने मास्क पहना हुआ था.
शुजात बुखारी जम्मू-कश्मीर के अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के चीफ एडिट थे. 14 जून को प्रेस कॉलोनी में जब उन्हें गोली मारी गई, तो वह अपने दफ्तर से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे. कार में उनके साथ बैठे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी थी. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुखारी की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: शुजात बुखारी की जिंदादिली की कहानी उनके करीबी दोस्त की जुबानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)