advertisement
जेट एयरवेज में पिछले कई दिनों से हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. काफी समय से कंपनी के दीवालिया होने की खबरें सामने आ रही थीं. इसी बीच खबर आई कि जेट एयरवेज ने अपनी 14 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं और इसकी वजह पायलट के बीमार होने को बताया गया. लेकिन एक साथ इतने पायलट का बीमार होना हजम होने वाली बात नहीं थी.
बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के पायलटों को पिछले कुछ महीने से सैलरी नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से सभी ने एक साथ बीमार होने की वजह बताकर छुट्टी ले ली. इससे पहले भी टुकड़ों में सभी स्टाफ को सैलरी दी गई थी.
अब जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि मैनेजमेंट और पायलटों की टीम से बाचतीत चल रही है. जिसमें सैलरी सहित अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और जल्द इसका समाधान निकाला जा रहा है. हालांकि इससे पहले कंपनी ने कोई भी विवाद होने से इनकार कर दिया था.
रविवार को फ्लाइट कैंसिल होने के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि जेट एयरवेज पायलटों को सैलरी नहीं दे पा रहा है. इसके ठीक बाद एयरवेज ने सफाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने की वजह पायलटों का कंपनी के खिलाफ विरोध नहीं है.
बता दें कि 14 फ्लाइट कैंसिल होने के बाद कंपनी ने मैसेज के जरिए सभी पैसेंजर्स को इसके बारे में बताया. इसके अलावा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इसकी जानकारी दी. जिसमें पायलटों का बीमार होना फ्लाइट कैंसिल की वजह बताया गया. कंपनी के मुताबिक पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट में भेजा गया, साथ ही कुछ को मुआवजा भी दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)