advertisement
5 जनवरी की शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा हुई. नकाबपोश गुंडों ने चेहरे पर मास्क पहनकर, हाथ में रॉड और डंडे से लैस होकर छात्रों और टीचर पर हमला बोल दिया. जिसमें 30 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं. अब इस हिंसा पर देशभर में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा से लेकर कवि डॉ. कुमार विश्वास, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू, मशहूर यूट्यूबर भुवन बम जैसे लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जेएनयू में हुई हिंसा पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,
कवि डॉ. कुमार विश्वास ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
बता दें कि जेएनयू कैंपस में में रविवार शाम को नकाबपोश अज्ञात लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष और महासचिव समेत 30 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही एक टीचर पर भी हमला किया गया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं.
यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. भुवन JNU की बात करते हुए, इस ट्वीट में अपनी भी आप बीती बताई है. वो लिखते हैं,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजरसंजय बारू ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. बारू ने कहा, "मैं परिसर में नहीं रहता हूं. मेरी पत्नी वहां हैं. उनके छात्र-छात्राएं वहां रहते हैं. वे भयभीत हैं. यह संगठित हमला है और मेरे जैसे अलुमनाई को इसका विरोध करना चाहिए." बता दें कि संजय बारू जेएनयू अलुमनाई हैं और उनकी पत्नी विश्वविद्यालय में शिक्षिका हैं. पिछले साल संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर फिल्म बनी थी.
बिजनेसमैन हर्ष मारीवाला ने भी इस मामले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “अहिंसा की भूमि से आने वाले, हिंसा के इन कृत्यों को देखना और प्रोत्साहित करना हमारे लिए असंभव है. कल शाम की खबर देखकर बहुत दुख हुआ.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जेएनयू ने कैंपस में हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दी है. फिलहाल अबतक पुलिस ने किसी को भी इस हिंसा के लिए गिरफ्तार नहीं किया है, ना ही हिंसा करने वालों की पहचान हो सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)