Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के CM बनते ही कमलनाथ ने किए किसान कर्जमाफी फाइल पर दस्तखत

MP के CM बनते ही कमलनाथ ने किए किसान कर्जमाफी फाइल पर दस्तखत

मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे कमलनाथ,लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मध्य प्रदेश के नए सीएम बने कमलनाथ
i
मध्य प्रदेश के नए सीएम बने कमलनाथ
(फोटोः PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने सोमवार को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शिरकत की.

यहां देखिए शपथ ग्रहण समारोह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने किसान कर्जमाफी की फाइल पर साइन कर दिए हैं. अब कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. पढ़िए क्या बोले कमलनाथ:

  • मध्य प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ, हमें अब सोच बदलनी पड़ेगी, आज के नौजवानों के हिसाब से चलना होगा. इंटरनेट वाले युवा की सोच से चलना होगा.
  • कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका डिलीवरी सिस्टम खराब है. इसमें सुधार करना होगा. इससे लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. 90 प्रतिशत लोगों को पंचायत और ब्लॉक से मतलब है.
  • जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा. बहुत बड़ी चुनौतियां हैं मेरे लिए.
  • मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने विश्वास से ये परिवर्तन किया है, इसके लिए मुझे बेहद चिंता है कि कैसे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा जाए.
  • कर्जमाफी पर हमने सरकारी बैंकों को कहा है कि जब बड़े-बड़े लोगों का करोड़ों रुपये माफ कर देते हैं तो किसानों का क्यों नहीं कर सकते हैं. बैंकों को ये बात सोचनी पड़ेगी.
  • जो किसान डिफॉल्टर हैं उनका भी कर्ज माफ होगा. इसके अलावा करंट कर्ज भी माफ किया जाएगा.
  • बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है कि हमने खजाना खाली कर दिया है. इसे पूरा करने के लिए संसाधनों की तलाश की जाएगी.
  • सरकारी संस्थाओं में आरएसएस शाखा को बैन करने का फैसला होगा, ये सरकारी नियम है. जिसे लागू किया जाएगा.

राहुल गांधी बोले, अब दो राज्यों में कर्जमाफी बाकी

मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन करने के बाद, अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर दो अन्य राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी की बात की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के सीएम ने किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन कर दिए हैं, अब अन्य दो राज्यों की बारी है.

कमलनाथ ने कर्जमाफी को दी हरी झंडी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के बाद अब कमलनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने किसान कर्जमाफी की फाइल को हरी झंडी दिखा दी है और इस पर साइन कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर किसान कर्जमाफी का वादा किया था.

किसान कर्जमाफी  (फोटोः ANI)

राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया अभिनंदन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ के शपथ ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश की जनता को एक मैसेज दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश वासियों का हार्दिक अभिनंदन, आपने सत्य और प्यार के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बना कर एक बड़ा संदेश दिया है.'

बीजेपी ने बोला कमलनाथ पर हमला

बीजेपी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था. कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है.

कमलनाथ को सिंधिया की शुभकामनाएं, बोले- हर कदम पर आपके साथ हूं

कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता कमल नाथजी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! प्रदेश को आपसे बहुत उम्मीदें है और मैं जानता हूं आप उनपर जरूर खरे उतरेंगे. मैं आपके इस सफर में हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा.’

...जब कमलनाथ और ज्योतिरादित्य के साथ नजर आए शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आनंदीबेन ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ली. उन्हें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश | कमलनाथ के शपथ ग्रहण के लिए मंच पर पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए के लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के बड़े नेता भी मंच पर मौजूद हैं. इन नेताओं में शरद यादव, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हूडा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी चीफ शरद पवार और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं.

इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृह मंत्री बाबू लाल गौर भी शामिल हैं.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम शिवराज भी पहुंचे

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे हैं.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान(फोटोः ANI)

शिवराज के अलावा बीजेपी के एक और बड़े नेता बाबू लाल गौर भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा भी पहुंचे भोपाल, राहुल गांधी ने किया स्वागत

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं. देवगौड़ा सीधे जयपुर से यहां पहुंचे हैं. जयपुर में वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

भोपाल पहुंचे राहुल गांधी, कमलनाथ के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं. उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और शरद यादव भी पहुंचे हैं.

भोपाल के लिए रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर लोगों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष

Madhya Pradesh | भोपाल में अपने आवास के बाहर समर्थकों से मिल रहे हैं कमलनाथ

कमलनाथ के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होंगे मायावती और अखिलेश

मध्य प्रदेश विधानसभा की दलीय स्थिति क्या है?

मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए बीते 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसके बाद 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. यह संख्या साधारण बहुमत, 116 सीट, से दो सीट कम है.

हालांकि बीएसपी के दो, एसपी के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. जिससे कांग्रेस को फिलहाल कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं.

भोपाल का जम्बूरी मैदान क्यों है खास?

भोपाल के जम्बूरी मैदान में शपथ ग्रहण का भव्य समारोह आयोजित करने की पिछले दो दिन से तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि कमलनाथ से पहले बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी मैदान पर तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, द्रमुक नेता एम के स्टालिन और एम के कनिमोझी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.

इनके अलावा कई अन्य नेताओं के भी आने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कमलनाथ ने इन नेताओं के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को न्योता भेजा है.

साथ ही कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों सहित अनेक प्रमुख नेताओं, देश के प्रमुख उद्योगपतियों और साधु संतों को भी आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि, अब तक उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है.

Published: 17 Dec 2018,07:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT