advertisement
मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने सोमवार को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शिरकत की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ के किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन करने के बाद, अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर दो अन्य राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी की बात की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के सीएम ने किसान कर्जमाफी फाइल पर साइन कर दिए हैं, अब अन्य दो राज्यों की बारी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के बाद अब कमलनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने किसान कर्जमाफी की फाइल को हरी झंडी दिखा दी है और इस पर साइन कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर किसान कर्जमाफी का वादा किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ के शपथ ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश की जनता को एक मैसेज दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश वासियों का हार्दिक अभिनंदन, आपने सत्य और प्यार के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बना कर एक बड़ा संदेश दिया है.'
बीजेपी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था. कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है.
कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता कमल नाथजी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! प्रदेश को आपसे बहुत उम्मीदें है और मैं जानता हूं आप उनपर जरूर खरे उतरेंगे. मैं आपके इस सफर में हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा.’
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ली. उन्हें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए के लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के बड़े नेता भी मंच पर मौजूद हैं. इन नेताओं में शरद यादव, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हूडा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी चीफ शरद पवार और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं.
इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृह मंत्री बाबू लाल गौर भी शामिल हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे हैं.
शिवराज के अलावा बीजेपी के एक और बड़े नेता बाबू लाल गौर भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं. देवगौड़ा सीधे जयपुर से यहां पहुंचे हैं. जयपुर में वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं. उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और शरद यादव भी पहुंचे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए बीते 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसके बाद 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. यह संख्या साधारण बहुमत, 116 सीट, से दो सीट कम है.
हालांकि बीएसपी के दो, एसपी के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. जिससे कांग्रेस को फिलहाल कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं.
भोपाल के जम्बूरी मैदान में शपथ ग्रहण का भव्य समारोह आयोजित करने की पिछले दो दिन से तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि कमलनाथ से पहले बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी मैदान पर तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, द्रमुक नेता एम के स्टालिन और एम के कनिमोझी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.
इनके अलावा कई अन्य नेताओं के भी आने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कमलनाथ ने इन नेताओं के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को न्योता भेजा है.
साथ ही कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों सहित अनेक प्रमुख नेताओं, देश के प्रमुख उद्योगपतियों और साधु संतों को भी आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि, अब तक उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है.