ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अशोक गहलोत तीसरी बार बने राजस्थान के CM, पायलट ने भी ली शपथ

अल्बर्ट हॉल में शपथ लेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी शपथ ली. पायलट इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में दोनों नेताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं. वह 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने और 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. उप मुख्यमंत्री बने पायलट फिलहाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह लोकसभा सदस्य और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह अपने जमाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट के बेटे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

3:02 PM , 17 Dec

गहलोत और पायलट के शपथग्रहण समारोह की वीडियो

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:29 PM , 17 Dec

भोपाल के लिए रवाना हुए गहलोत और पायलट

शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंती सचिन पायलट विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. यहां दोनों नेता कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोनों नेता भोपाल से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

12:00 PM , 17 Dec

शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां

  • 01/12
    शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल कल्याण सिंह के साथ सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट
  • 02/12
    मंच पर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के साथ राहुल गांधी
  • 03/12
    शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब
  • 04/12
    बस में सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नेता 
  • 05/12
    राहुल गांधी की अगवानी करने पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट
  • 06/12
    मंच पर दिखी महागठबंधन की झलक
  • 07/12
    (फोटोः PTI)
  • 08/12
    (फोटोः PTI)
  • 09/12
    (फोटोः PTI)
  • 10/12
    (फोटोः PTI)
  • 11/12
    (फोटोः PTI)
  • 12/12
    (फोटोः PTI)
11:53 AM , 17 Dec

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया राजस्थानवासियों का आभार

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेशवासियों का आभार जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘ कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करने के लिए राजस्थान वासियों का हृदय से आभार. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके संघर्ष के सफल होने पर हार्दिक बधाई. राजस्थान की सेवा करना कांग्रेस पार्टी के लिए गौरव की बात है. हम अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह निभाएंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Dec 2018, 9:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×