advertisement
कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivamogga) में पुलिस ने सोमवार रात प्रकाश नाम के एक 25 वर्षीय व्यक्ति पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो दिनों में दूसरी बार हुई इस घटना से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और पुलिस को सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात प्रकाश के साथ मारपीट करने के आरोप में शिवमोगा निवासी फैजान, अजर और फराज को गिरफ्तार किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती प्रकाश ने मीडिया को बताया कि दो लोगों ने मुझे अपने हाथों से मारना शुरू किया, फिर पत्थर और अन्य चीजों से मुझे मारा गया, लातों से भी मारा.
युवक ने आगे बताया कि मैं अपने घर की ओर भागा, लेकिन वे मेरा पीछा करते हुए आए और मुझ पर पत्थरों से हमला कर दिया. जैसे ही मेरी मां ने दरवाजा खोला, मैं अंदर भाग गया.
रिपोर्ट के मुताबिक उसी दिन तीन मुस्लिम युवकों अब्दुल रहमान, सैयद रहीम और मोहम्मद शोएब पर हमला किया गया, जब वे काम पर थे.
शोएब ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह दो अन्य लोगों के साथ एक ऑटो-रिक्शा में सब्जियां बेच रहा था. इस दौरान कुछ लोग आए और कहने लगे कि मुसलमानों को इस इलाके में व्यापार करने की अनुमति नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक जी के मिथुन कुमार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, चेकपोस्ट बनाए गए हैं और वे इलाके में गश्त कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)