Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल सीरियल ब्लास्ट: चश्मदीद बोले, "आंख खुली तो बस आग ही आग थी.. कभी ऐसा नहीं देखा"

केरल सीरियल ब्लास्ट: चश्मदीद बोले, "आंख खुली तो बस आग ही आग थी.. कभी ऐसा नहीं देखा"

Kerala Blast: केरल सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>केरल के मंत्री के राजन, वीएन वासवन और अन्य घायलों से बातचीत करते हुए.</p></div>
i

केरल के मंत्री के राजन, वीएन वासवन और अन्य घायलों से बातचीत करते हुए.

(फोटो: PTI)

advertisement

केरल (Kerala) के एर्नाकुलम में रविवार, 29 अक्टूबर को ईसाइयों की प्रार्थना सभा में सीरियल ब्लास्ट हुआ, जिसमें अब तक तीन लोगों मौत हो चुकी है. 50 से ज्यादा घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुए ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे थे. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घायलों की मदद में जुटी थी. वहीं शोक में डूबे चश्मदीदों ने उन भयानक क्षणों को याद करते हुए कहा कि इतने सालों में उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.

उस भयावह मंजर को याद करते हुए एक बुजुर्ग महिला बताती हैं,

"जब मैंने पहला धमाका सुनने के बाद अपनी आंखें खोलीं, तो मैंने देखा कि मेरे सामने एक आग का गोला था. कुछ नहीं... और कुछ नहीं... बस एक आग का गोला. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. वह एक विशाल हॉल है और बड़ी संख्या में लोग अंदर थे.”

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात.

(फोटो: PTI)

लगभग 70 साल के एक व्यक्ति ने कांपती हुई आवाज में घटने बारे में बताते हुए कहा, "मैं हॉल के किनारे खड़ा था, अपनी आंखें बंद करके प्रार्थना कर रहा था. अचानक, विस्फोट की आवाज हुई. मेरे चारों ओर बस आग ही आग थी. अन्य लोगों के साथ मैं भी दरवाजे की ओर भागा."

अपने आंसू पोंछते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैं इतने सालों से इस सम्मेलन में भाग ले रहा हूं लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.

घटना को याद करते हुए एक अन्य महिला ने कांपती हुई आवाज में कहा, "प्रार्थना सभा में कई बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे." माथे पर अपना हाथ रखे हुए महिला खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी.

लक्ष्मण प्रभ का परिवार तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने यहां 27 अक्टूबर आया था. उन्होंने कहा,

"मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं, वह कल प्रार्थना सभा के लिए आई थीं. उन्हें पहले से ही कुछ अन्य समस्याएं थीं और अब उनके पैर, हाथ, मुंह और पीठ पर चोटें आई हैं."

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने एनडीटीवी को बताया, "विस्फोट हॉल के केंद्र में हुआ था. मैंने तीन विस्फोटों की आवाज सुनी."

विस्फोट के बाद कार्यक्रम स्थल पर छूट गए मोबाइल फोन लोगों को लौटाए जा रहे हैं.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीरियल धमाकों में 2 लोगों की मौत

प्रार्थना सभा के दौरान हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. रविवार शाम को इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई. जबकि 51 लोग घायल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 फीसदी झुलसी एक और महिला की मौत हो चुकी है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है. इससे पहले उन्होंने जानकारी दी थी कि 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. गंभीर रूप से घायलों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है.

केरल ब्लास्ट मामले पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और हालातों की जानकारी ली. गृहमंत्री शाह ने NIA और NSG को ब्लास्ट की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं केरल सरकार ने भी एक SIT का गठन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2023,06:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT