Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा में आरक्षण बिल में बहस के दौरान दिखा किरण खेर का टैलेंट

लोकसभा में आरक्षण बिल में बहस के दौरान दिखा किरण खेर का टैलेंट

किरण खेर के इन एक्सप्रेशन्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहस के दौरान काफी बोर हो रही थीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
किरण खेर के एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं
i
किरण खेर के एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं
(फोटो: LSTV/Altered by The Quint)

advertisement

संसद में पिछले कुछ दिन काफी गहमागहमी वाले रहे. सवर्ण आरक्षण बिल को लेकर दोनों सदनों में काफी बहस हुई. वहीं इस बहस के बीच जो सांसद अपने एक्सप्रेशन्स से पूरी लाइमलाइट ले गईं वो हैं किरण खेर.

लोकसभा में सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर चल रही बहस के दौरान किरण खेर अजीबोगरीब शक्लें बना रही थीं. चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर बहस के दौरान किसी दूसरे सांसद को अपनी साड़ी दिखा रही थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किरण खेर के इन एक्सप्रेशन्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहस के दौरान काफी बोर हो रही थीं.

वो क्या कह रही थीं और वो किस सांसद से बात कर रही थीं, ये लोकसभा टीवी की फुटेज में कैप्चर नहीं हो पाया.

उनके एक्सप्रेशन्स पर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन्स आ रहे है. किसी ने उन्हें ‘लोकसभा का बैकबेंचर’ बताया को किसी ने उन्हें ही ‘एक्सीडेंटल सांसद’ कह दिया.

क्या है 10 परसेंट आरक्षण बिल?

इस बिल में आर्थिक तौर पर पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. लोकसभा में पास होने के बाद 9 जनवरी को ये बिल राज्यसभा से पास हो गया. इसके लिए कुल 172 सदस्यों ने वोट डाला, जिनमें से 165 ने बिल के पक्ष में और 7 सदस्यों ने बिल के विरोध में वोट किया.

इससे पहले मंगलवार 8 जनवरी को बिल लोकसभा में पेश हुआ था और यहां इसे भारी बहुमत से पास किया गया. कुल 326 सदस्यों ने इसके लिए वोट किया. इनमें से 323 ने बिल के पक्ष में वोट डाला, वहीं 3 वोट इसके खिलाफ पड़े थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है. पीएम ने आगरा की रैली में कहा कि हम ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे किसी का भी हक छीना जाए. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए सभी गरीबों को अवसर देने की कोशिश की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT