ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS बिपिन रावत के क्रैश होते हेलिकॉप्टर का नहीं है ये वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में क्रैश होकर गिरता हेलिकॉप्टर सीरियाई एयरफोर्स का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipn Rawat) सहित 13 अन्य लोगों को लेकर उड़ान भरता एक हेलिकॉप्टर तमिलनाडु (Tamilnadu) में 8 दिसंबर 2021 को क्रैश हो गया. जिस हादसे में जनरल और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई है.

इसके बाद से, इस घटना से जोड़कर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे जो इस घटना से संबंधित हैं ही नहीं. ऐसे में एक क्रैश होते हेलीकॉप्टर का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर वही है, जिसमें बिपिन रावत थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पड़ताल में पाया कि ये वीडियो न तो हाल का है और न ही तमिलनाडु में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर को दिखाता है. ये वीडियो सीरिया का है, जहां 2020 में विद्रोहियों ने एक सीरिया के हेलिकॉप्टर को मार गिराया था.

दावा

वीडियो को Sir Don Bradman नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर कर दावे में लिखा, ''#bipinrawat #IndianArmy #IndianAirForce #HelicopterCrash #TamilNadu

Bipin Rawat Helicopter Crashed In Tamil Nadu Video."

(अनुवाद- बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हुआ तमिलनाडु में क्रैश)

वायरल वीडियो में क्रैश होकर गिरता हेलिकॉप्टर सीरियाई एयरफोर्स का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

आर्टिकल लिखते समय तक इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा व्यू और 1,500 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 11 फरवरी का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसे Welat FM के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

वीडियो का कैप्शन अरबी में लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''इडलिब के उत्तर-पूर्वी ग्रामीण इलाके के पास टर्की की सेना ने एक सीरियाई हेलिकॉप्टर को मार गिराया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई.''

वायरल वीडियो में क्रैश होकर गिरता हेलिकॉप्टर सीरियाई एयरफोर्स का है.

ये पोस्ट 11 फरवरी 2020 को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इसके अलावा, हमें फरवरी 2020 के ही और भी कई फेसबुक पोस्ट मिले जिनमें ये वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

यहां से क्लू लेकर हमने घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें News 18 Hindi पर पब्लिश 12 फरवरी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

वायरल वीडियो में क्रैश होकर गिरता हेलिकॉप्टर सीरियाई एयरफोर्स का है.

ये खबर 12 फरवरी 2020 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/News 18 Hindi)

रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया और टर्की में बढ़ते तनाव के बीच विद्रोहियों ने सीरिया की एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर MI-17 को सीरिया के इदलिब सिटी में मार गिराया था. इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई थी. ये घटना अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नजदीक अल-नयराब एयरबेस से कुछ दूर हुई थी.

हमें इस घटना से जुड़ी खबरें हमें India Today और Asia News और पर भी मिलीं. जिसमें ऊपर बताई गई जानकारी दी गई थी.

Associated Press (AP) पर भी इस घटना पर 12 फरवरी 2020 को एक खबर छपी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि विद्रोहियों ने उत्तरी सीरिया में एक सीरियाई हेलीकॉप्टर को मार गिराया. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो के विजुअल का इस्तेमाल भी किया गया था.

वायरल वीडियो में क्रैश होकर गिरता हेलिकॉप्टर सीरियाई एयरफोर्स का है.

ये खबर 12 फरवरी 2020 को पब्लिश हुई थी

(फोटो: स्क्रीनशॉट/AP/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है फरवरी 2020 का वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का बता शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो सीरिया का है, जिसे गलत दावे से तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश का बता शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×