ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत कौन थीं? हर दौरे पर इसलिए रहती थीं साथ

हेलिकॉप्ट हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक हेलिकॉप्टर हादसे मे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी (Madhulika Rawat) की मौत हो गई. वो उनके साथ एक औपचारिक दौरे पर थीं. CDS की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता है और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं मधुलिका रावत

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष थीं. भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की पत्नी की ये जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही वो सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती थींं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है.

मधुलिका रावत कई वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों का हिस्सा रही हैं वो वीर नारियों (सेना की विधवाओं) और विकलांग बच्चों की मदद करती थीं.

MP के शहडोल की थीं मधुलिका रावत

हादसे की जानकारी लगते ही MP के शहडोल जिले में भी दुख की लहर दौड़ गई, क्योंकि रावत की पत्नी यहीं की रहने वाली हैं. हादसे की जानकारी लगते ही मधुलिका के भाई हर्षवर्धन भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने से पहले मधुलिका के भाई हर्षवर्धन ने बताया कि उनकी बेटी शूटर हैं, नेशनल शूटिंग के लिए लेकर आया थे, लेकिन हादसे की सूचना मिली तो बेटी को छोड़कर दिल्ली निकले. रावत की ससुराल शहडोल जिले के सोहागपुर में है. मधुलिका सिंह रियासतदार कुंवर मृगेंद्र सिंह की मंझली बेटी थीं. कुंवर मृगेन्द्र सिंह शहडोल से कई बार विधायक भी चुने गए हैं और वह अपने क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं.

भारतीय सेना का जो हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें जनरल बिपिन रावत, पत्नी समेत कुल 14 लोग मौजूद थे. हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×