advertisement
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार से आग्रह किया है कि वो लखीमपुर "नरसंहार" के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें.
लखीमपुर खीरी के मामले में उन्होंने यह भी कहा कि वो बेहद कड़ा फैसला ले सकते हैं. 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी.
राकेश टिकैत ने सरकार को 12 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा,
हालांकि किस तरह का आंदोलन होगा, क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर राकैश टिकैत ने साफ जवाब नहीं दिया है. फिलहाल उन्होंने इस सवाल पर कहा है कि "क्या होगा, कैसे होगा हम 12 तारीख को रणनीति बनाएंगे".
बता दें कि दो दिन पहले ही राकेश टिकैत की पुलिस के साथ लखीमपुर मामले में समझौता वार्ता हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)