advertisement
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से संबंधित टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विवादों में घिर गई हैं. असम पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली. दरअसल, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि असम में NRC को अपडेट किए जाने के साथ ही केंद्र सरकार वहां से बंगालियों को बाहर निकालने की साजिश भी रच रही है. इसके बाद से असम और पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (A) के तहत एफआईआर दर्ज की है. IPC की ये धारा धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास और भाषा के नाम पर लोगों के बीच शत्रुता पैदा करने और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने से संबंधित है.
महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को मुम्बई में विले पारले के भाईदास हाॅल में जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद को कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी. साथ ही दोनों नेताओं के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया.भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा मामले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली के छात्र उमर खालिद के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है.
इसके बाद छात्र वहां नारेबाजी करने लगे और धरना दिया. पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया. पुणे पुलिस ने मेवानी और खालिद पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 505 और 117 के तहत मामला दर्ज किया है.
अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नीति पर कदम बढ़ाते हुए उसे दी जाने वाली सभी सुरक्षा सहायताओं को बंद कर दिया है.
बता दें इससे पहले पाक सेना ने कहा कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को सजा देने के लिए कोई कदम उठाता है तो वो भी जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. जबकि पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका भारत की भाषा बोल रहा है. दूसरी ओर, अमेरिका ने धार्मिक आजादी के घोर उल्लंघन के लिए उसे अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया. इस आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए.
गृह मंत्रालय के उप-प्रवक्ता नसरात राहिमी के मुताबिक, 'एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के पास जाकर खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.'
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 की टीमों ने नीलामाी से पहले ही कुछ खिलाड़ियों को चुन लिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मंहगे विराट कोहली हैं. जिन्हें 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. इससे पहले युवराज सिंह सबसे महंगे प्लेयर थे. साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
उम्मीद के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम एस धोनी (15 करोड़ रु), सुरेश रायना (11 करोड़ रु) और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया. इससे पहले सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)