पाक पर अमेरिका की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा है. पाक सेना कहा है कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को सजा देने के लिए कोई कदम उठाता है तो वह भी जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. जबकि पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका भारत की भाषा बोल रहा है. दूसरी ओर, अमेरिका ने धार्मिक आजादी के घोर उल्लंघन के लिए उसे अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है.
पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन ने पाक के खिलाफ कदम उठाया तो देश की अवाम की इच्छा के मुताबिक अमेरिका को जवाब देंगे
पाक की यह धमकी अमेरिका की उस चेतावनी के जवाब में आया है, जिसमें उसने कहा था कि आतंकियों को पनाह देना जारी रखने के लिए वह अगले 24 से 48 घंटे में उसके खिलाफ एक्शन लेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था पिछले 15 साल के दौरान पाकिस्तान हमसे 33 अरब डॉलर ले चुका है लेकिन हमें उससे झूठ और धोखा ही मिला है. अमेरिका ने बुधवार पाकिस्तान की 25 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रोकने का ऐलान किया था.
इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका भारत की भाषा में बात कर रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संसदीय कमेटी के सामने विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी नाकामी के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है. दरअसल अमेरिका भारत का भाषा बोल रहा है.
कासिफ ने कहा कि अमेरिका के नेता तथ्यों के उलट बयान दे रहे हैं. आसिफ ने कहा अमेरिका से संबंधों में पाकिस्तान अपनी गरिमा बरकरार रखेगा.
इधर, अमेरिका ने पाकिस्तान पर अमेरिका पर दबाव और बढ़ा दिया है. उसने मुल्क में धार्मिक आजादी के घोर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है.
पाकिस्तान ने कहा है कि अगर अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाता है तो वह इस भुलावे में न रहे. उसकी कार्रवाइयों का जम कर मुकाबला किया जाएगा.
इनपुट : पीटीआई
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में हिंदू लड़की अगवा, जबरन धर्म बदलवाकर की गई शादी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)