ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: नीलामी से पहले चुने गए ये प्लेयर, विराट कोहली सबसे महंगे

IPL 2018 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए आखिरी तारीख 4 जनवरी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 की टीमों ने नीलामाी से पहले ही कुछ खिलाड़ियों को चुन लिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मंहगे विराट कोहली हैं. जिन्हें 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. इससे पहले युवराज सिंह सबसे महंगे प्लेयर थे. साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

उम्मीद के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम एस धोनी (15 करोड़ रु), सुरेश रायना (11 करोड़ रु) और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया. इससे पहले सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिटेन किया. धोनी और स्मिथ पिछले दो साल से राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें सुनील नरीन (8.5 करोड़ रु) और आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु) का नाम है. कोलकाता की रिटेनिंग लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम नहीं है. अब गंभीर प्लेयर पूल का हिस्सा होंगे जिनकी नीलामी इस महीने के आखिर में होगी.

रॉयल चैलेंजर्स ने विराट कोहली (17 करोड़ रु), एबी डी विलियर्स (11 करोड़ रु) और सरफराज खान (1.75 करोड़ रु) को रिटेन किया.

मुंबई इंडियन्स की रिटेनिंग लिस्ट में रोहित शर्मा (15 करोड़ रु), हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रु) और जसप्रीत बुमराह ( 7 करोड़ रु ) का नाम है.

सनराइजर्स ने दो प्लेयर डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु) और भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु) को रिटेन किया है.

वहींं, किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु) को रिटेन किया है.

एम एस धोनी

यहां जिक्र हो रहा है आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक माननीय धोनी साहब का. धोनी इस साल आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रहे हैं और उनके राज में इस टीम ने किस तरह इस क्रिकेट लीग पर कब्जा जमाए रखा ये तो सब जानते हैं.

सुपर किंग्स के फैन कहते हैं कि “धोनी से चेन्नई है और चेन्नई से धोनी है”, साथ ही क्रिकेट फैंस तो तमिलनाडु की राजधानी को रांची के बाद धोनी का दूसरा घर बताते हैं. धोनी अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए जाने जाते हैं साथ ही वो इस फॉर्मेट के सबसे चालाक विकेटकीपर/बल्लेबाजों में से एक हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कल्पना विराट कोहली के बिना की ही नहीं जा सकती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ-साथ आरसीबी की भी रीढ़ की हड्डी है.

10 साल से आरसीबी के लिए खेलते आ रहे कोहली ने 149 मैचों में 4418 रन बनाए हैं. इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज कोहली अपने खेल से तो आरसीबी को चार चांद लगाते ही हैं साथ ही उनकी ब्रैंड वेल्यू किसी भी और भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में कितने बड़े बल्लेबाज हैं ये जानने के लिए जरा सा रिवर्स गियर मारिए और भारत-श्रीलंका की हाल ही में खत्म हुई सीरीज के बारे में सोचिए. वनडे क्रिकेट में तीन-तीन डबल सेंचुरी बना चुके इस बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में टी20 शतक ठोका और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. मुंबई को अपनी कप्तानी में तीन बार खिताब जिता चुके रोहित के इर्द गिर्द ही इंडियंस ही रणनीति बनती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना

माना कि ये खिलाड़ी फिलहाल अच्छी फॉर्म में नहीं है और टीम इंडिया से बाहर है लेकिन आईपीएल में इस बल्लेबाज को बॉस माना जाता है. सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. रैना ने सबसे ज्यादा 4540 रन बनाए हैं जिनमें से ज्यादातर रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×