Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: भारतीय दूतावास पर हमला, लापता तोगड़िया अस्पताल में भर्ती

Qबुलेट: भारतीय दूतावास पर हमला, लापता तोगड़िया अस्पताल में भर्ती

पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट.
i
पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

CJI ने अहम केसों के लिए बनाई संविधान पीठ, ‘बागी’ जज शामिल नहीं

दीपक मिश्रा ने बनाई 5 जजों की संविधान पीठ(फोटो: Twitter)

सुप्रीम कोर्ट में आधार की वैधता और मैरिटल रेप जैसे अहम मामलों पर सुनवाई के लिए सोमवार को सीजेआई ने पांच सदस्यों की एक कॉन्स्टीट्यूशन बेंच का गठन किया है. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने वाले चार सीनियर जजों के नाम शामिल नहीं है.

चारों जजों- जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ में से किसी का नाम पांच जजों की कॉन्स्टीटूशन बेंच के सदस्यों में नहीं है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 5 जजों की पीठ में सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं. ये संविधान पीठ 17 जनवरी से कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊ: नेतन्याहू आज करेंगे ताज का दीदार, राहुल गांधी के सामने झड़प

बेहोशी की हालत में मिले तोगड़िया, अस्पताल में कराया भर्ती

प्रवीण तोगड़िया सोमवार सुबह से थे ‘लापता’ (फाइल फोटोः Facebook)

सोमवार सुबह से लापता विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रात को अहमदाबाद के एक पार्क में बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के बयान के अनुसार शरीर में ब्लड शुगर कम होने की समस्या से परेशान तोगड़िया शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिले और उन्हें चंद्रमणि अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के डॉक्टर रूपकुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘तोगड़िया को एक व्यक्ति 108 एंबुलेंस सेवा में अस्पताल लाया. वो बेहोशी की हालत में थे.’’

तोगड़िया सोमवार सुबह उस समय से लापता थे जब राजस्थान पुलिस उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार करने गई थी. VHP ने दावा किया था कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 साल के तोगड़िया को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया. उनके लापता होने की खबरों के बाद VHP कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया था.

ये भी पढ़ें-

Qपटना: बिहार बजट सत्र 26 Feb से शुरू, लालू से जेल में मिले तेजस्वी

मोदी ने इजरायली कंपनियों को मेक इन इंडिया के लिए आमंत्रित किया

बेंजामिन इजरायल के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बनने के बाद भारत के दौरे पर आए हैं. (फोटो: ट्विटर\@narendramodi)

भारत और इजरायल ने सोमवार को आतंकवाद से साथ मिलकर लड़ने का वादा किया, क्योंकि दोनों देश कूटनीतिक संबंधों के अपने संबंधों को व्यापक बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने इजरायली कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वो भारत में एफडीआई का फायदा उठाएं और भारत में ज्यादा से ज्यादा इंवेस्ट करें.

अपने छह दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद भारत और इजरायल ने साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र समेत नौ समझौतों पर हस्तक्षार किए.

15 सालों बाद किसी इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत दौरा किया है. इससे पहले 2003 में एरियल शेरॉन भारत दौरे पर आए थे.

ये भी पढ़ें-

Qफिल्मी: ऋतिक सबसे हैंडसम एक्टर, रिलीज से पहले ‘पैडमैन’ सुपरहिट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में सोमवार को एक रॉकेट से हमला किए जाने की खबर आई है. हमले में दूतावास की बिल्डिंग का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि दूतावास में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया कि रॉकेट दूतावास परिसर के चांसरी कंपाउंड में आकर गिरा. विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

सेंचुरियन टेस्ट: द. अफ्रीका को 118 रनों की बढ़त

कोहली ने टेस्ट करियर में बनाई 21वीं सेंचुरी(फोटो: BCCI)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में अफ्रीका ने 118 रनों की बढ़त बना ली. खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खेल खत्म कर दिया गया. खेल रोके जाने तक मेजबान टीम ने 29 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट पर 90 रन बना लिए.

डिविलियर्स और एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. डिविलियर्स ने 78 गेंदों पर छह चौके लगाए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप कार्डन में एक जीवनदान के बाद एल्गर 78 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

पहली पारी में अफ्रीका के 335 रनों के खिलाफ टीम इंडिया ने 307 रन बनाए थे. जिसमें विराट कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की चैंपियन पारी खेली. ये उनके टेस्ट करियर की 21वीं सेंचुरी थी.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jan 2018,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT