हॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़ ऋतिक रोशन ने मारी बाजी
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की गिनती अब दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में होने लगी है. एक वेबसाइट ने दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारतीय एक्टर ऋतिक रोशन को पहला स्थान दिया गया है.
ऋतिक के अलावा लिस्ट में एक और मशहूर बॉलीवुड एक्टर का नाम शामिल है. वो एक्टर हैं सलमान खान. सलमान का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉम हिडलेस्टन, हेनरी कैविल, नूह मिल्स जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय सितारों के नाम भी शामिल हैं.
रिलीज से पहले ही अक्षय की 'पैडमैन' सुपरहिट
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ने रिलीज होने से पहले ही 65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 50 करोड़ में डिजिटल राइट्स, 10 करोड़ के म्युजिक राइट्स और 5 करोड़ के ओवरसीज राइट्स बेचकर कुल 65 करोड़ की कमाई की है.
अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेमकथा के बाद पैडमैन भी महिलाओं से जुड़े सामाजिक सरोकार और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी. इस फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की हैं. इस फिल्म को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने प्रोड्यूस किया है. बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फिल्म है.
20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस दिन संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' भी रिलीज हो रही है.
भंसाली ने विज्ञापन के जरिए फिर दी सफाई
फिल्म 'पद्मावत' के निर्माताओं ने अखबारों के पहले पन्ने पर सोमवार को विज्ञापन देकर इस बात का खंडन किया है कि अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई सीन नहीं है. उन्होंने लिखा है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा. ये विज्ञापन फिल्म के निर्माताओं (भंसाली प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स) ने फिल्म की रिलीज तारीख 25 जनवरी के ऐलान किए जाने के एक दिन बाद दिया है.
फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के बताए बदलाव को शामिल किया गया है. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के विज्ञापन के अंत में कहा है, "पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा. इसका अनुभव करने के लिए आप 25 जनवरी को नजदीकी थिएटर में जाएं." इस विज्ञापन में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीर भी है.
'बिग बॉस-11' की विनर शिल्पा के ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चे
रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' की विजेता शिल्पा शिंदे इस सीजन के कंटेस्टेंटों में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी हैं. शो के आखिरी वीकेंड में करीब 57 लाख से ज्यादा लोगों ने ट्वीट करते समय BiggBoss11 को हैशटेग किया. इनमें से 30 लाख से ज्यादा ट्वीट शो की विजेता शिल्पा शिंदे के लिए किए गए. उसके बाद दूसरे नंबर पर हिना खान और तीसरे नंबर पर विकास गुप्ता के समर्थन में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस शो के दौरान (1 अक्टूबर, 2017-15 जनवरी, 2018) ट्विटर 4.1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए. शायद इसी वजह से बिग बॉस का 11वां सीजन अबतक का सबसे चर्चित सीजन बन गया है.
शिल्पा शिंदे का कहना है कि टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' को लेकर बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद अब वो टीवी में काम नहीं करना चाहती. शिल्पा ने अब फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है.
जस्टिन बीबर के साथ संबंध तोड़ना नहीं चाहती हैं सेलेना
गायिका सेलेना गोमेज के गायक और संगीतकार जस्टिन बीबर के साथ रोमांस को लेकर अपनी मां के साथ संबंधों में खटास आ गई है, जिसे दूर करने के लिए वह तैयार हैं. बावजूद इसके सेलेना बीबर के साथ अपने संबंधों को खत्म नहीं करना चाहती हैं. सेलेना और उनकी मां के बीच फिलहाल बातचीत बंद है, लेकिन सेलेना शांत हो गई हैं और उन्हें लगता है कि इस चीज को भुलाने के लिए काफी समय बीत चुका है.
'एसेशोबिज डॉट कॉम' की खबर के अनुसार, "सेलेना और मैंडी (सेलेना की मां) के संबंध काफी अच्छे रहे हैं और साल बीतने के साथ इनके बीच तकरार भी हुई है, लेकिन वो दोनों समय के साथ अपनी तकरार को दूर करने में सफल रही हैं. सेलेना निश्चित ही अपनी और अपनी मां के बीच की दूरी को कम करने में सफल रहेंगी, लेकिन वह पहले उनके कदम बढ़ाने का इंतजार कर रही हैं."
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)