Latest News: 100 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint)

advertisement

100 का नया नोट जल्द होगा आपके हाथ में

2000, 500, 200, 100 और 50 के नए नोट के बाद अब जल्द ही आपके हाथ में 100 रुपये का नया नोट होगा. रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी दी है. इन नोट का रंग बैंगनी और आकार 66 mm × 142 mm होगा. ऐसे में नए 100 के नोटों के लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ सकता है. इससे पहले 2000, 500 और 200 के नए नोट आने के बाद एटीएम में बदलाव की जरूरत पड़ी थी.

गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी

कैबिनेट ने गन्ने की खरीद मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दी. 255 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये प्रति क्विंटल होगा खरीद मूल्य.

वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश

अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर

ग्रेटर नोएडा में 2 इमारतें ढही, 3 की मौत

मेक्सिको में जमीन विवाद में 13 की मौत

वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. पायलट लापता है.

अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को मंजूरी मिल गई है. लोकसभा स्पीकर ने टीडीपी और कांग्रेस की तरफ से पेश नोटिस को मंजूरी देते हुए चर्चा के लिए मंजूरी दी है. स्पीकर ने 10 दिन के भीतर बहस का दिन तय करने का आश्वासन दिया है.

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर संसद में हंगामा

मॉनसून सत्र शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. लोकसभा में हमें न्याय चाहिए के नारे भी लगे हैं.

राज्यसभा के नए सदस्यों ने ली शपथ

राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में सोनल मानसिंह, राकेश सिन्हा और रघुनाथ मोहपात्रा ने शपथ ली.

DMK प्रमुख करुणानिधि अस्पताल में भर्ती

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छोटी सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया है.

YSR कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस सांसद संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मॉनसून सेशन आज से, संसद पहुंचे राजनाथ-सुषमा

संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. सेशन शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसद पहुंचे.

ग्रेटर नोएडा में 2 इमारतें ढही, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह घटना ग्रेटर नोएडा के शाह बेरी गांव में मंगलवार रात को शायद इमारतों की दीवारों में अत्यधिक नमी और निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की वजह से हुई."

उन्होंने कहा कि बिल्डर गंगा प्रसाद द्विवेदी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इन दोनों इमारतों में दर्जनभर परिवार रहते थे और ऐसी आशंका है कि मजदूरों सहित 50 से अधिक लोग इसमें दबे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में गिरीं दो बिल्डिंग,3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमरनाथ यात्रा : 1,983 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 1,983 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हउआ. अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. पुलिस ने कहा, "तीर्थयात्री 59 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए. 1,303 यात्री पहलगाम तो 680 बालटाल आधार शिविरों की ओर रवाना हुए." मौसम विभाग ने दिन में बालटाल और पहलगाम मार्गो पर बारिश का अनुमान जताया है. तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी.

मेक्सिको में जमीन विवाद में 13 की मौत

मेक्सिको के ओक्साना में दो समुदायों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओक्साका के यॉटेपेक में सोमवार दोपहर को पड़ोस के लुकास के स्थानीय लोगों ने सांता मारिया समुदाय के लोगों पर घात लगाकर हमला किया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि सांता मारिया एकाटेपेक के पीड़ित विवादित क्षेत्र में काम कर रहे थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सैन लुकास के लोगों ने घात लगाकर सांता मारिया के 25 लोगों को ले जा रहे एक ट्रक पर हमला कर दिया. इस हमले में 11 पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- बाजार की तेज शुरुआत, Sensex अॉल टाइम हाई, Nifty 11,000 के पार

ट्रंप, ईयू प्रमुख सुरक्षा, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 जुलाई को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान विदेश नीति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेता विदेश एवं सुरक्षा नीति, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास दर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. ट्रंप और जंकर ट्रांसअटलांटिक व्यापार में सुधार और मजबूत आर्थिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

सुरक्षा बलों के साथ रांची पहुंचे स्वामी अग्निवेश

स्वामी अग्निवेश सुरक्षा बलों के साथ रांची पहुंचे. राज्य सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है. मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ जिले में मंगलवार को अग्निवेश के साथ मारपीट की गई थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया स्वामी लिटपाड़ा में 195वें दमिन महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे. होटल से बाहर आते ही उन पर हमला कर दिया गया.

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है. इसी साल एनडीए से अलग हुई तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) ने भी इसके लिए विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर TMC का जीरो आवर नोटिस

तृणमूल कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है. बता दें कि आज से संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jul 2018,09:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT